Decorative leaves plants: फूल वाले पौधे तभी सुंदर लगते हैं जब इनमें फूल आए। सर्दियों में तो फूल वाले पौधे ज्यादा फूल देते भी नहीं है। ऐसे में आप इन सुंदर-सुंदर पत्तियों वाले पौधे लगा सकते हैं जो कि देखने में फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं। इन्हें आप घर के अंदर और घर के बाहर कहीं भी लगा सकते हैं और ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आप इन्हें डेस्क पर और घर के अलग-अलग कोनों में भी रख सकते हैं। तो आइए, जानते हैं इन सुंदर रंगीन पत्तियों वाले पौधों ( Plants With Colorful Leaves) के बारे में
बिना फूल वाले इन पौधों से सजाएं अपना घर-Decorative leaves plants
रेड प्लांट-Plants with red leaves
रेड जेरेनियम, जिसे रेड प्लांट भी कहते हैं ये सदाबहार पत्तों वाला पौधा है। इसे लटकती टोकरियों और गमलों में या बगीचे के रास्तों में लगाना बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें आप कहीं भी लगा दें, देखने में ये सुंदर ही नजर आते हैं। इन्हें आप डेस्क पर लगा सकते हैं या आप इन्हें दरवाजों पर भी लगा सकते हैं। तो आप इन पौधों को दरवाजों के दोनों पर भी लगा सकते हैं।

रबर फिग प्लांट-Rubber plant
रबर फिग प्लांट देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। लेकिन ये सुंदर भी लगते हैं। ये पौधा फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित कर लेता है, जिससे आपके कमरे को नई ऑक्सीजन मिलती है। इसके अतिरिक्त, पौधा हवा में बैक्टीरिया और फफूंद बीजाणुओं को खत्म कर सकता है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

पीस लिली प्लांट-Peace lily
ये एक आसानी से विकसित होने वाला इनडोर पौधा जो कम रोशनी वाले स्थानों में भी आसानी से जिंदा रहता है। ये हवा को शुद्ध भी करता है। पीस लिली आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। अगर आप ऐसे पौधों की तलाश में हैं जो आपके बगीचे को सुंदर बनाए तो आप इस पौधे का चुनाव कर सकते हैं। इस पौधे को नियमित रूप से पानी देने की जरूरत नहीं होती है और इसे आंशिक रूप से पानी में डुबो कर भी लगाया जा सकता है।

एलीफेंट ईयर प्लांट-Elephant Ear Plant
एलीफेंट ईयर प्लांट, घंटों की सीधी धूप के साथ हल्की छाया में भी इनकी ग्रोथ अच्छी होती है। ये रंग-बिरंगे पौधे बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। ये चौड़े-चौड़े पत्ते दरवाजों के दोनों कोने पर बहुत सुंदर लगते हैं। अब आगे जानते हैं गुलाब के फूलों में हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें (Turmeric for rose plant)