Snake Repellent Plants: घर में आते सांपों से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। खासकर कि जिन लोगों के आस-पास पेड़ पौधे बहुत हैं उनके यहां ये दिक्कत बहुत ज्यादा देखी जाती है। ऐसे में आपको सबसे पहले तो अपने गार्डन एरिया की सफाई करनी चाहिए और अपने घर के कोनों को साफ करना चाहिए जहां ज्यादा सामान आपने रखा हो। क्योंकि इन जगहों पर सांप के आने और छिपजाने के कई मामले देखे जाते हैं। इसके बाद आप ये कर सकते हैं कि अपने घर के पास इन 5 पौधों को लगा लें जिनकी खुशबू भर से पौधे भाग जाते हैं। जानते हैं इन पौधों के बारे में विस्तार से।
कौन सा पौधा लगाने से घर में सांप नहीं आते हैं-Which plants will keep snakes away
गेंदे का फूल लगा लें-Marigolds
गेंदे के फूलों से जहां आपके घर की खूबसूरती बढ़ती हैं वहीं सांप को इन फूलों की गंध बिलकुल पसंद नहीं होती। ये फूल एक तीखी सुगंध छोड़ते हैं जो सांपों को घृणित लगती है, जिससे सांपों को दूर रखने में मदद मिलती है। तो अपने बगीचे के चोरों कोने पर गेंदे के पौधे लगाएं। इससे सांप आने का खतरा कम हो जाएगा।

लेमनग्रास लगा लें-Lemongrass
लेमनग्रास पौधों की खट्टे गंध सांपों को विपरीत दिशा में भेजने के लिए पर्याप्त हैं। सांपों को रोकने के लिए इन्हें बड़े-बड़े कंटेनरों में लगा लें। अपने बगीचे या आंगन के चारों ओर लेमनग्रास को लगा लें जिनकी गंध से सांप दूर रहेंगे। साथ ही इस पौधे की खुशबू से आपका घर मेहकने लगेगा।
पुदीने की खेती कर लें-Mint
पुदीने की खुशबू से भी सांप भाग जाते हैं। अगर आप इन्हें अपने घर के आस-पास लगा लें तो आपके सांप दूर-दूर तक नजर भी नहीं आएंगे। इसकी तीखी गंध वातावरण में फैल जाती है तो गमले में और आस पास की मिट्टी में पुदीने को लगा लें।

लहसुन या प्याज लगा लें-Garlic Onion
लहसुन और प्याज की तीखी गंध सांप को आपके घर से बहुत दूर रख सकती है। आपको करना ये है कि बस बड़े-बड़े कंटेनरों में लहसुन और अदरक को लगाकर गार्डन के कोने पर रख देना है या फिर घर के आस-पास के कोनों पर जहां सांप आते हैं। इसके अलावा आप इन्हें जमीन पर भी लगा सकके हैं। इन पौधों से अजीब सी गैसी सल्फर वाली बदबू आती है जिससे सांप दूर रहते हैं।

सर्पगंधा-Sarpagandha
भारत में आमतौर पर सर्पगंधा के नाम से जाना जाता है और इससे सांप हमेशा से दूर रहते हैं। ये सांप प्रतिरोधी के रूप में कार्य करता है क्योंकि सांपों को इस पौधे से निकलने वाली सुगंध पसंद नहीं होती है। इसे स्नैकरूट पौधे का उपयोग सांप के काटने के बाद अर्क के रूप में किया जाता है। तो आपको अपने घर के आसापास इन पौधों को लगाना चाहिए। अब आगे जानते हैं कि सर्दियों में गुलाब के फूलों को ज्यादा खिलने में कैसे मदद करें