रानीखेत उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसे एक सप्ताह के भीतर कवर किया जा सकता है। इतना ही नहीं आपके पास बस 2 दिन की छुट्टी है तब भी आप यहां जा सकते हैं। पूरे वर्ष यहां सुखद मौसम और बर्फ से ढके हिमालय के शानदार दृश्यों का आप आनंद ले सकते हैं। रानीखेत प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। अगर आप प्रकृति के आसपास शांति में कुछ दिन बिताना चाहते हैं, तो रानीखेत जरूर जाएं। तो, आइए जानते हैं दिल्ली से यहां कैसे पहुंचे? साथ ही जानते हैं यहां क्या-क्या घूमने के लिए है।

दिल्ली से रानीखेत कैसे पहुंचे-How to reach Ranikhet from Delhi by road

दिल्ली से रानीखेत की दूरी 372 किमी है। आप यहां बाय रोड बस या कैब करके जा सकते हैं। साथ ही आप यहां ट्रेन से जा सकते हैं जो थोड़ा सस्ता पड़ेगा और आसान भी। इसके लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन रानीखेत का निकटतम रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन हिल स्टेशन से लगभग 75 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी, कैब और टेम्पो ट्रैवलर उपलब्ध हैं जिसकी मदद से आप यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा रामनगर रेलवे स्टेशन रानीखेत के पास एक और रेलवे स्टेशन है, जो शहर से 97 किमी की दूरी पर स्थित है। ट्रेन से जाने में आपको 6 से 8 घंटे लग सकते हैं।

रानीखेत में क्या क्या घूमने वाला है-Places to visit in Ranikhet in 2 days

रानीखेत एक कैंटोनमेंट बोर्ड इलाका है जहां हरियाली ही हरियाली है। यहां पहाड़, नदियां और झरना है। इसके अलावा आप यहां इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। जैसे
-झूला देवी मंदिर
-गोल्फ कोर्स
-भालू बांध
-मजखाली
-राम मंदिर
-हैड़ाखान बाबा मंदिर
-आशियाना पार्क

रानीखेत जानें का सही समय कौन सा है-best time to visit Ranikhet

रानीखेत घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम शुरू होने से ठीक पहले है। मार्च से जुलाई तक के महीने यहां घूमने के लिए परफेक्ट टाइमिंग हैं। जब कई उत्तर भारतीय राज्य इन महीनों में भीषण गर्मी से जूझ रहे होते हैं तो रानीखेत में इन महीनों में हिमालय के अद्भुत दृश्यों के साथ आप इस मौसम का मजा ले सकते हैं। तो, अगर आप कभी रानीखेत नहीं गए हैं यहां एक बार जरूर घूमकर आएं।