Winter Care Tips For Dogs: भारत के कई हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। ऐसे में ठंड के मौसम में इंसान तो स्वेटर या फिर अन्य तरह के गर्म कपड़े तो पहन लेते हें। हालांकि, इस मौसम में जानवरों के लिए काफी परेशानी होती है। हालांकि, जानवरों के साथ-साथ उनका केयर करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है। अगर आपके भी घर कुत्ता या फिर कोई पालतू जानवर है तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप पालतू जानवरों का ख्याल कर सकते हैं।
सर्दियों में कुत्ते की देखभाल कैसे करें?
ठंड में कुत्तों को सामान्य तौर पर बुखार और दस्त जैसी कई तरह की स्वास्थ्य समस्या होने लगती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में कुत्तों का ख्याल रखने के लिए आप सबसे पहले मार्केट से गर्म कपड़ों को खरीद लें। आप उन्हें पेट जैकेट (Pet Jacket) या फिर वार्मर्स पहना सकते हैं।
सर्दी में कुत्ते को कितनी बार नहलाना चाहिए?
सर्दी के मौसम में कुत्तों को एक माह में आप एक बार नहला सकते हैं। हालांकि, कुत्तों या अन्य पालतू जानवरों को तभी नहलाएं, जब बहुत जरूरी हो। सर्दी के मौसम में कुत्तों सहित अन्य जानवरों की त्वचा रूखी हो जाती है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सर्दी में कुत्तों को कब निकाले बाहर?
सर्दी के मौसम में कुत्तों को बाहर निकालने से पहले सावधान रहना चाहिए। अगर आप सर्दी के मौसम में लापरवाही बरत रहे हैं तो उन्हें इस मौसम में स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानी हो सकती है। ऐसे में कुत्तों को सूर्य के निकलने के बाद ही बाहर निकालें। कुत्तों को घर से बाहर निकालने से पहले आप उन्हें सही से जैकेट या फिर वार्मर्स पहनाएं।
सर्दी के मौसम में कुत्तों को जिस कमरे में रखते हैं वहां पर रूम हीटर को जरूर चलाएं। वहीं, उन्हें कुत्तों के बैठने वाले जगह पर आप गर्म कपड़ों को रखें, ताकि उन्हें सर्दी न लगें।
सर्दी के मौसम में अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस देश में जा सकते हैं। यहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ती है।