सर्दियों के मौसम में पौधों की ग्रोथ काफी धीमी हो जाती है। ऐसे में अगर आप ऐसे पौधे की तलाश में हैं, जो सर्दी में भी हरा-भरा बना रहे और जिसे अधिक देखभाल की जरूरत न पड़े, तो पीस लिली (Peace Lily) एक बेहतर ऑप्शन है। दरअसल, पीस लिली का पौधा कम देखभाल में भी बढ़ता है। यह पौधा घर की खूबसूरती तो बढ़ाता ही है, साथ ही यह घर की हवा को भी शुद्ध करता है।

गमले का करें चयन

पीस लिली के पौधे को आप गमले में भी लगा सकते हैं। इसके लिए कम से कम 8-10 इंच के गमले का चयन करें। हालांकि, गमले के नीचे पानी निकलने के लिए एक छेद जरूर करें। इसके बाद गार्डन सॉयल, वर्मी कंपोस्ट और रेत की मदद से मिट्टी तैयार करें और गमले में डाल दें।

गमले में लगाएं पौधा

अब आप पीस लिली के पौधे को गमले में लगा सकते हैं। इसके लिए आप पौधा पास की नर्सरी से भी खरीद सकते हैं। पौधा लगाते समय इसे मिट्टी में हल्का ही दबाएं। अब पानी डालें। हालांकि, ध्यान रखें कि सर्दियों में अधिक पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है। आप सप्ताह में एक से दो बार ही पानी डालें।

कम धूप में भी बढ़ेगा पौधा

पीस लिली के पौधे को अधिक रोशनी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप इसे कम धूप में भी रख सकते हैं। आप इस पौधे को अपने कमरे या बालकनी में रख सकते हैं। वहीं, पीस लिली के पौधे में समय-समय पर लिक्विड फर्टिलाइजर भी डालते रहें। इससे मिट्टी में पोषण बना रहता है। आप समय-समय पर पौधे पर नीम का तेल भी छिड़क सकते हैं। इससे पौधे पर कीड़े नहीं लगते हैं।