Pashmina saree: क्या कभी आपने पश्मीना साड़ी पहनी है, हम में से ज्यादातर लोगों ने इस ऊनी साड़ी को ट्राई भी नहीं किया होगा। लेकिन ये बेहद खूबसूरत है और सर्दियों में आप इसे खूब पसंद करेंगी। दरअसल, जहां लोग सर्दियों में साड़ी पहनने से बचते हैं वहां पश्मीना साड़ी आपको एक परफेक्ट लुक देती है। इस साड़ी की खास बात ये है कि ये गर्म है और सर्दियों के लिए सबसे ट्रेंडी (Woolen saree for winter) है। हालांकि, ये साड़ी थोड़ी महेंगी होती है लेकिन आपको कम से कम 1 साड़ी खरीदकर अपनी अलमारी में जरूर रखनी चाहिए। तो जानते हैं इस साड़ी के बारे में विस्तार से।

पश्मीना साड़ी क्या है-What is Pashmina saree

पश्मीना साड़ी एक प्रकार की साड़ी है जो बेहतरीन गुणवत्ता वाले पश्मीना ऊन से बनाई जाती है, जिसे हिमालय के मूल निवासी चंगथांगी या पश्मीना बकरी से प्राप्त किया जाता है। ये साड़ियां अपनी गर्मी, कोमलता और हल्केपन के गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं। इनकी खास विशेषताएं ये हैं कि
-ये पश्मीना साड़ियां 100% पश्मीना ऊन या मिश्रणों से बनी होती हैं।
-सुंदर कढ़ाई, जटिल पैटर्न के साथ आप इनके खूबसूरत डिजाइन को देख सकते हैं।
-नरम, चिकनी और गर्म बनावट वाली होती हैं।
-पश्मीना साड़ी पहनने में हल्की और आरामदायक होती हैं।
-प्राकृतिक रंगों और जीवंत रंगों सहित विभिन्न रंगों में ये साड़ियां उपलब्ध हैं।

पश्मीना साड़ियों के प्रकार-Types of Pashmina sarees

प्योर पश्मीना साड़ी (Pure Pashmina),100% पश्मीना ऊन से बनी होती है और बहुत गर्म होती है।
पश्मीना ब्लेंड साड़ी (Pashmina blends) जिसमें पश्मीना के साथ साथ सिल्क और कॉटन कपड़ों के साथ साड़ियों तैयार की जाती हैं।
हाथ से कढ़ाई की कई साड़ियां (Hand-embroidered) सबसे ज्यादा महेंगी होती हैं। कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किए गए जटिल डिज़ाइन और पैटर्न
प्रिंटेड पश्मीना (Printed Pashmina) साड़ी आजकल खूब ट्रेंड में हैं जिन्हें आप पसंद कर सकते हैं।

इन मौकों पर पहन सकती हैं आप Pashmina sarees

-सर्दियों की शादियां और औपचारिक कार्यक्रम में आप पश्मीना साड़ियां पहन सकती हैं।
-त्यौहार और किसी फंक्शन के दौरान आप इस साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
-सालगिरह या जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर आप इस साड़ी को पहन सकती हैं।

पश्मीना साड़ियों की देखभाल-Pashmina sarees Care tips

-पश्मीना साड़ियों के लिए ड्राई क्लीनिंग की सलाह दी जाती है।
-ठंडे पानी में हाथ से धोएं ये साड़ियां।
-मशीन में धोने या निचोड़ने से बचें।
-ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें

लग्जरी फैशन स्टेटमेंट हैं ये साड़ियां, इसलिए आपको साड़ियों का शौक है तो आपके पास ये एक साड़ी तो जरूर होनी चाहिए। तो अपने विंटर फैशन को एक नया आयाम देते हुए जरूर ट्राई करें पश्मीना साड़ियां। आगे जानते हैं Butterfly hair accessories के बारे में