बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज यानी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैसेल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बीती रात संगीत सेरेमनी और डीजे नाइट रखी गई। वहीं, इस सेरेमनी से अब राघव और परिणीति की पहली तस्वीर सामने आई है। फोटो में अदाकारा अपने सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत लुक के साथ लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वहीं, परिणीति के साथ ही राघव चड्ढा भी अपने लुक के साथ खूब तारीफें बटोर रहे हैं।
कैसा है एक्ट्रेस का लुक?
बता दें कि अपनी संगीत नाइट के लिए परिणीति चोपड़ा ने सिल्वर कलर के को-आर्ड सेट को चुना था। इसके साथ ही परी ने कुंदन नेकपीस केरी किया है। कानों में स्टड ईयरिंग्स और हाथों में सिल्वर कलर के कड़े इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। बात एक्ट्रेस के मेकअप की करें तो यहां भी सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयर और स्मोकी आईज के साथ परी ने अपने लुक को सिंपल ही रखा है।
यहां देखें परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा की तस्वीर
फोटो में शिमरी वर्क पलाजो और ब्रॉड नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ रेप स्टाइल लांग श्रग पहने परिणीति चोपड़ा के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। वहीं, परिणीति के होने वाले दूल्हे राघव चड्ढा भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। ब्लैक टक्सीडो सूट में पहने राघव चड्ढा का लुक भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फोटो में एक्ट्रेस अपने हस्बैंड टू बी के साथ एंज्वॉय करती दिख रही हैं। इसके अलावा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी मेहंदी का डिजाइन भी काफी मिनिमम चुना है।
वायरल फोटोज में कपल के साथ सिंगर नवराज हंस (Navraj Hans) भी नजर आ रहे हैं। नवराज हंस परिणीति और राघव चड्ढा के संगीत में अपनी गायकी का जादू बिखेरने पहुंचे थे। संगीत के फंक्शन के बाद उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बताया कि ये नाइट उनके लिए यादगार रहने वाली है। नवराज हंस ने बताया कि उन्होंने संगीत नाइट में कई पंजाबी और सूफी गाने गए। इससे अलग परीणीति ने उनसे एक ‘रब्बा’ गाने की फरमाइश भी की थी। दोनों ने अपनी लाइफ के इस सबसे स्पेशल पल को खूब एंज्वॉय किया।
फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी और इसी समय पर परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की भी रस्म होगी। इसके बाद 2:30 बजे दूल्हे राजा बोट पर बैठकर अपनी दुल्हनिया परिणीति को लेने जाएंगे। 3:30 बजे जयमाला होगी और 4 बजे कपल पंजाबी रीति-रिवाज से फेरे लेंगे। इन तमाम रस्मों के बाद आज रात ही परिणीति-राघव का वेडिंग रिसेप्शन भी होगा।
