Parenting Mistakes: अक्सर माता-पिता कई ऐसी गलतियां करते हैं जो बच्चों को कामचोर बना देती है। इस गलती के कारण बच्चे जिद्दी बन जाते हैं और फिर माता-पिता की बात नहीं सुनते हैं। कई बार तो बच्चे अपने माता-पिता की बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। इसके अलावा बच्चे कोई भी काम करना खुद से नहीं करना चाहते और धीमे-धीमे जिम्मेदारियों से भागने लगते हैं। इन सब में परवरिश की एक बड़ी भूमिका होती है। कैसे तो जानते हैं माता-पिता की उन आदतों के बारे में जो बच्चों को कामचोर बना देती है।
माता-पिता की ये गलतियां बच्चों को बनाती हैं कामचोर
हर काम में कमी निकालना
अगर माता-पिता अपने बच्चों को कोई काम देते हैं और बच्चें उन बात को सुनकर काम करते हैं। लेकिन, अगर फिर भी माता-पिता उस काम की तारीफ करने के बदले कमियां निकालने से नहीं चूकते तो इसका बुड़ा प्रभाव बच्चों पर परता है। जब बच्चों को सभी बातों पर सुनने को मिलता है तो उन्हें पैरेंट्स की बात सुनना और मानना ठीक नहीं लगता है। फिर वो काम करने से बचने लगते हैं।
बच्चों पर भरोसा न करना
जो माता-पिता अपने बच्चों पर भरोसा नहीं करते उनके बच्चे धीमे-धीमे कामचोरी करने लगते हैं। इसके अलावा जिन माता-पिता की आदत छोटी-छोटी बातों पर अपने बच्चों पर हाथ उठाने की होती है अक्सर ऐसे माता-पिता से उनके बच्चे दूर रहने की कोशिश करते हैं। क्योकिं बच्चे मार खाकर ढीट बन जाते हैं। फिर उन्हें पैरेंट्स के बातों का कोई असर नहीं होता। वो पैरेंट्स के बातों को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं और कामचोर बन जाते हैं।
ज्यादा जांच-पड़ताल करना
ज्यादा जांच-पड़ताल करना बच्चों में आपके प्रति भरोसे को कम कर देता है। इससे आपके दिए गए कामों को करने से बचते हैं। साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है। ऐसे में बच्चे अपने माता-पिता से दूरी बनाना शुरू कर देते हैं और उनके बातों को नजरअंदाज करने लगते हैं। इससे बच्चे कामचोर बन जाते हैं। माता-पिता को अपने इस गलतियों में सुधार करना चाहिए। माता-पिता को कोशिश करना चाहिए कि अपने बच्चों की बातों और भावनाओं को समझ सके। फिर ही आपके बच्चे भी आपको सुनने और समझने की कोशिश करेंगे। इसलिए माता-पिता को पहले अपनी इन आदतों में सुधार करना चाहिए।
Written by-Reshmi Raj
