हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाए रखना चाहता है। हालांकि, तेजी से बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण, गलत खान-पान और तनाव के कारण चेहरे पर मुंहासे, डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन की समस्या आजकल आम हो गई है।

चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, आप इसे नेचुरल तरीके से भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए पपीते के बीज से फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं।

दरअसल, पपीते के बीज में नेचुरल एंजाइम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं। इस फेस पैक को लगाने से न केवल मुंहासे कम होते हैं, बल्कि पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं।

पपीते के बीज का फेस पैक कैसे बनाएं?

  • पपीते के बीज को अच्छी तरह सुखा लें।
  • सूखने के बाद उन्हें पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब एक चम्मच पपीते के बीज का पाउडर लें और उसमें दो चम्मच दही तथा गुलाब जल मिलाएं।
  • इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें।
  • इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में दो से तीन बार किया जा सकता है।

पपीते के बीज का फेस पैक लगाने के फायदे

  • इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण रोमछिद्रों को साफ करके मुंहासे और पिंपल्स कम करते हैं।
  • इसमें पाए जाने वाले एंजाइम और एंटीऑक्सीडेंट्स दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं।
  • यह पैक अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है, जिससे त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं रहती है।
  • नियमित उपयोग से चेहरे पर नेचुरल निखार आता है और त्वचा हेल्दी व ग्लोइंग दिखती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।