Papaya Face Mask: सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण चेहरा ड्राई, डल और खुरदुरा महसूस होने लगता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में खासकर चेहरे को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन और पोषण की जरूरत होती है।

वहीं, सर्दियों के मौसम में चेहरे को चमकदार और नेचुरल ग्लो देने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पूनम देवनानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास तरह का फेस पैक शेयर किया है, जो पूरी तरह नेचुरल है और जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। दरअसल, उन्होंने पके पपीते के फेस पैक के बारे में बताया है, जो स्किन को डीप मॉइश्चराइज कर ग्लोइंग बनाता है।

पपीता और उसके बीज का भी होता है उपयोग

पूनम देवनानी के मुताबिक, इस पैक में पपीता और पपीते के बीज का भी उपयोग होता है। वह आगे कहती हैं कि पपीते में पेपीन एंजाइम होता है, जो चेहरे से डेड स्किन हटाता है और स्किन को नेचुरल ब्राइट बनाता है। वहीं, पपीते के काले सीड्स सर्दियों में ड्राईनेस से डैमेज हुई त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं।

पपीते का फेस पैक कैसे बनाएं?

पपीते का फेस पैक बनाने के लिए आपको पका पपीता, दो छोटा चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच ग्रीन टी की जरूरत होगी। इसे तैयार करने के लिए पहले पपीता छील लें और इसके बीज व टुकड़ों को मिक्सी में पीस लें। अब ग्रीन टी को भी हल्का पीस लें। इसके बाद इसमें चावल का आटा मिलाकर पपीते के पेस्ट में अच्छी तरह मिक्स कर दें। इस तरह यह फेस पैक तैयार हो जाएगा।

चेहरे पर कैसे लगाएं पपीते का फेस पैक?

पूनम देवनानी बताती हैं कि इस फेस पैक को आप चेहरे पर आसानी से लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद करीब 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद यह सूख जाएगा। अब चेहरे पर पानी के हल्के छींटे मारें और इसे धीरे-धीरे रगड़ते हुए साफ करें। पूनम देवनानी बताती हैं कि इसमें मौजूद ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से रिपेयर करने में मदद करते हैं।