Pakistani foot mehndi design: तीज-त्योहार से लेकर शादी-ब्याह और पूजा-पाठ में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। इन दिनों बैंड-बाजा-बारात की धूम मची हुई है। ऐसे में मेहंदी लगाने और लगवाने का दौर भी जारी है। यूं तो मेहंदी की एक से बढ़कर एक फोटो और डिजाइन्स आजकल आसानी से ऑनलाइन मिल जाती है, लेकिन इनके पैटर्न और डिजाइन्स में अक्सर बदलाव देखने को मिलता रहता है। हाथों के साथ-साथ पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी लगाई जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मेहंदी की डिजाइन्स खूब वायरल हो रहे हैं। लड़कियों से लेकर महिलाएं इन्हें पसंद कर रही हैं। यहां हम आपके लिए इनके कुछ स्पेशल डिजाइन्स और उनकी जानकारी लेकर आए हैं।

गुल्फ/गल्फ स्टाइल पाकिस्तानी मेहंदी
इस तरह की मेहंदी डिजाइन्स में सुंदर बेल के साथ फ्लोरल डिजाइन्स बनाई जाती हैं। किनारों पर मोटी आउटलाइन के साथ अंदर शेडिंग की जाती है। साइड पर मिनिमल खाली स्पेस छोड़ा जाता है। जो देखने में बहुत सुंदर लगता है।


फ्लोरल अरेबिक + पाकिस्तानी फ्यूजन मेहंदी डिजाइन
इस तरह की मेहंदी डिजाइन में चौड़े फूल और पत्तियों का पैटर्न देखने को मिलता है। ऊपर की तरफ पतली-पतली बेलें बनाई जाती हैं। यह शादी-ब्याह में खूब पसंद किया जाता है।

नेट पैटर्न वाली पाकिस्तानी मेहंदी
जिन लोगों को हैवी मेहंदी लुक पसंद नहीं होता है वो नेट पैटर्न वाली पाकिस्तानी मेहंदी ट्राई कर सकते हैं। इसमें बीच-बीच में छोटे डॉट्स और मिनी फ्लोरल डिजाइन बनाए जाते हैं। यह ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट रहते हैं।
