Hania Aamir Style Eid Outfits: रमजान (Ramadan) का पाक महीना इस्लाम धर्म में काफी महत्वपूर्ण होता है। पूरे एक माह तक चलने वाले रमजान के पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। वहीं, रमजान के पाक माह का जब अंत होता है तो इस दौरान इस्लाम धर्म के लोग ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr 2025) को सेलिब्रेट करते हैं।

कुछ ही दिनों में रमजान का पावन महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में मार्केट में भी काफी रौनक दिखने लगी है। लोग कपड़े से लेकर सेवइयां तक कई चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ईद के मौके पर कुछ बेहतर आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कुछ आउटफिट डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं।

फोटो-instagram/haniaheheofficial

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपनी एक्टिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। आप भी ईद के मौके पर उनके आउटफिट को फॉलो कर सकती हैं। अगर आपको चटकीला रंग पसंद है तो आप इस लाल सूट को ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव वाला यह सूट ईद पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।

फोटो-instagram/haniaheheofficial

ईद के मौके पर अगर आप कुछ चमकीला ट्राई करने का मन बना रही हैं तो आप इस पीले सूट को पहन सकती हैं। यह ईद के जश्न में चार चांद लगा देगा। वहीं, सूट के साथ आप पारंपरिक चांदबाली झुमकों को भी मैच कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपको हर तरह से तारीफ मिलेगा।

फोटो-instagram/haniaheheofficial

गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़ों को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस तरह की कुछ कपड़ों को ट्राई करना चाहती हैं तो हानिया आमिर के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं।

फोटो-instagram/haniaheheofficial

लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें