Orange Peel Face Pack: सर्दियों में मार्केट में संतरा बड़े पैमाने पर मिलने लगता है। वहीं, अधिकतर लोग इसे खाकर इसके छिलके को फेंक देते हैं। ऐसे में आप संतरे के छिलके से एक होममेड फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। दरअसल, संतरे के छिलके से बना फेस पैक सर्दियों में त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।

संतरे के छिलके में होते हैं कई पोषक तत्व

संतरे के छिलके में विटामिन-सी, ऐंटिऑक्सीडेंट और स्किन-ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करती हैं। यह चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ स्किन को मुलायम और फ्रेश भी बनाता है।

संतरे के छिलके से बनाएं पाउडर

फेस पैक बनाने से पहले संतरे के छिलके से पाउडर बनाना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को इकट्ठा करें। अब इसे अच्छी तरह धूप में सूखा लें। जब यह सूख जाए, तो इसे मिक्सर में पीस लें। इसके बाद आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।

दही और संतरे के छिलके से बनाएं फेस पैक

सर्दियों में अधिकतर लोगों की स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में दही और संतरे के छिलके से बना फेस पैक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच संतरे का पाउडर मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बनाएं। आप इसमें हल्का गुलाब जल भी डाल सकते हैं। अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और कुछ समय बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए साफ पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके से बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप संतरे के छिलके के साथ मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच संतरा पाउडर और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट ऐसे ही रखने के बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे का अतिरिक्त तेल कम हो जाता है।