Orange green chanderi saree: सावन प्रकृति से जुड़ा एक खास मौसम है। इस मौसम में लोग उन रंगों का चुनाव करते हैं जो प्रकृति से जुड़े होते हैं। जैसे कि सबसे पहले लोग हरे रंग का चुनाव करते हैं जिसमें कि अलग-अलग वेरिएंट को आप ट्राई कर सकती हैं। पर आजकल एक नया ट्रेंड है दो रंगों में कंट्रास्ट कलर्स में कपड़े पहनने का। ऐसे में इस मौसम में आप ऑरेंज-ग्रीन चंदेरी साड़ी ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। तो आइए, जानते हैं क्या खास है चंदेरी कपड़े में और फिर इन दो रंगों के साथ कैसे करें खुद को कैरी।
क्या खास है चंदेरी साड़ी में?
चंदेरी साड़ी तैयार करने के लिए मुख्य रूप से रेशम के कपड़े का इस्तेमाल (dark green and orange combination saree) होता था और फिर पारंपरिक हथकरघा प्रक्रिया से इसकी बुनाई होती थी । यह रेशम और ज़री के धागों को मिलाकर पीढ़ियों से चला आ रहा एक सुंदर आर्ट है। हालांकि, अब चंदेरी साड़ी कॉटन और कई प्रकार के अन्रय कपड़ों में भी मिलने लगती है।
सावन में ट्राई करें ऑरेंज-ग्रीन चंदेरी साड़ी
ग्रीन साड़ी ऑरेंज बॉर्डर
इन साड़ियों में आप कुछ खास पैटर्न का चुनाव कर सकती हैं। जैसे कि सबसे पहले तो आप पूरी ग्रीन कलर की साड़ी के साथ ऑरेंज जरी बॉर्डर (chanderi silk saree with zari border) का चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ आप एक चोकर नेकलेस पहन सकती हैं जो कि इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करती है।
ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पल्लू
ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पल्लू, सोचकर देखें ये लुक कितना खूबसूरत लगेगा। तो आप ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पल्लू वाले इस सुंदर डिजाइन की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ आप लंबे-लंबे इयररिंग्स पहनें और हॉल्टर नैक ब्लाउज पहनें।
ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पोल्का डॉट्स
ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पोल्का डॉट्स वाली चंदेरी साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आती है। ऐसा लगता है जैसे कि पल्लू में तारे चमक रहे हों। इसमें सिल्क का कपड़ा और खूबसूरत लग सकता है। तो ग्रीन साड़ी और ऑरेंज पोल्का डॉट्स वाली इस साड़ी का जरूर चुनाव करें। तो इस सावन अपनी साड़ियों के साथ करें ये क्रिएटिव बदलाव।