बदलते मौसम, धूल मिट्टी और प्रदूषन से हमारे बालों में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इस मौसम में अक्सर हम सब डैंड्रफ से परेशान रहते हैं। इसकी वजह से हमारे बाल बेजान दिखने लगते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अलग-अलग तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों के लिए और भी नुकसानदायक हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करें प्याज के रस का इस्तमाल कि पाएं डैंड्रफ से छुटकारा पाएं और हमारे बाल खूबसूरत बने रहें।
डैंड्रफ में कैसे लगाएं प्याज का रस-How to use onion for Dandruff
-एक कटोरी में एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें ।
-साफ और धुले हुए बालों के अलग-अलग पार्टिशन करें।
-प्याज के रस में एक कॉटन डुबोकर, कॉटन पैड को अपने पूरे स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने छोड़ दें।
-अपने बालों को माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से धोएं।
-धोने के बाद, अपने बालों में एसेंशियल तेल की कुछ बूंदे लेकर अपने बालों में लगा लें। इससे आपके बालों से प्याज के रस की गंध खत्म हो जाएगी।
कैसे मददगार है प्याज का रस-How is onion juice helpful
बालों को झड़ने से बचाता है-Prevent hair fall
कहा जाता है कि प्याज में सल्फर काफी मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देने में मदद करता है। साथ ही, बालों को झड़ने से रोकता है मजबूत बनाता है। इसके अलावा ये हमारे बेजान और रूखे बालों को सोफ्ट और सिल्की बनाता है।
स्कैल्प के रक्त संचार में सुधार करता है-Improves blood circulation of scalp
बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए शुद्ध प्याज का रस बहुत उपयोगी माना जाता है। यह बालों के रोम को उत्तेजित करने में मदद करता है। साथ ही बालों की जड़ो में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके बालों को स्वस्थ बनाता है और विकास को बढ़ावा देता है।
बालों को डैमेज होने से बचाता है-Prevents hair damage
प्याज के रस में एंटीआक्सिडेंट काफी मात्रा में पाया जाता है जिससे यह बालों को डैमेज होने से रोकता है। नियमित रूप से अगर आप अपने बालों में प्याज का रस लगाते हैं तो आपके बालों से डौंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी और आपके बाल मजबूत बनेंगे।
Written by Reshmi Raj
