इंटरनेट की दुनिया में आए दिए कई चैलेंज ट्रेंड करते रहते हैं। इनमें कुछ बेहद मजेदार होते हैं, तो वहीं कुछ को देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बीते कुछ दिनों से एक ऐसा ही ट्रेंड जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। तेजी से वायरल होते इस ट्रेंड का नाम ‘वन चिप चैलेंज’ है। अब, हाल ही में इस चैलेंज को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ‘वन चिप चैलेंज’ की होड में एक 14 साल के मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
मृतक का नाम हैरिस है और वह अमेरिका के मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हैरिस ने स्कूल में अपने एक दोस्त के कहने पर ‘टॉर्टिला चिप’ खाई थी, जिसके बाद से ही अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। मामले की जानकारी देते हुए हैरिस के परिजनों ने बताया, ‘बीते शुक्रवार को हमें हैरिस की स्कूल नर्स की तरफ से कॉल आया था। उन्होंने हमें बताया कि हैरिस ने अपने एक क्लासमैट द्वारा दी गई टॉर्टिला चिप खा ली है, जिससे उसके पेट में तेज दर्द है। हम तुरंत स्कूल जाकर हैरिस को घर ले आए।’
परिजनों ने बताया,’घर पर वो बेहतर महसूस कर रहा था। हालांकि, जैसे ही थोड़ी देर बाद जब हैरिस अपने बास्केटबॉल ट्रायल के लिए निकलने वाला था, तभी अचानक उसे चक्कर आए और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। यह देख हम तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।’
क्या है टॉर्टिला चिप?
टॉर्टिला चिप दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलिना रीपर (Carolina Reaper) और नागा वाइपर (Naga Viper pepper) से बनाई जाती है, जिसका एक निवाला भी किसी के भी हाल बेहाल करने के लिए काफी है। इस चिप को खाते ही शख्स को आंख, नाक, कान और मुंह में तेज जलन का सामना करना पड़ता है, शख्स की जीभ नीली पड़ जाती है। इसके अलावा इसे खाने पर पेट दर्द, चक्कर आना, बेहोशी, लाल होकर आंखों से पानी आने जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि, टॉर्टिला चिप को लेकर मौत होने का ये पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद ताबूत की शैप के पैकेट में आने वाले इस चिप को ईबे और एमाज़ॉन ने अपनी साइट से हटा दिया है।
क्या है वन चिप चैलेंज?
वहीं, बात अगर वन चिप चैलेंज की करें तो जैसा की नाम से साफ से, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको दुनिया की सबसे तीखी मिर्च से तैयार टॉर्टिला चिप को खाना पड़ता है। इस चैलेंज की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। हालांकि, वर्षों बीत जाने के बाद अब एक बार फिर ये ट्रेंड में है। इससे जुड़े कई वीडियोज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। चैलेंज के अनुसार, इस चिप्स को खाकर जितनी देर रुक सकें, उतनी देर कुछ और खाना या पीना नहीं होता है। चिप बनाने वाली कंपनी पाकी (Paqui) ने प्रचार के तौर पर इस चैलेंज की शुरुआत की थी। हालांकि, कंपनी ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर ये वार्निंग जारी की थी कि ये स्नैक केवल एडल्ट्स के लिए बनाया गया है और इसे खाने से सीरियस मेडिकल इशूज हो सकते हैं। इतना ही नहीं, चिप के पैकट पर भी इसे लेकर साफ शब्दों में वार्निंग लिखी गई है।
पैकेट पर लिखा है कि अगर इसे खाने के बाद आपको पेट में दर्द होना, चक्कर आना, बेहोश होना आदि समस्याओं का सामना करने पड़े तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
