गर्मी और बरसात के मौसम में चेहरे पर ऑयली स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। दरअसल, चेहरे पर अतिरिक्त तेल जमा होने से चिपचिपाहट तो बढ़ती ही है, साथ ही इस पर धूल-मिट्टी भी आसानी से चिपक जाती है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स भी होने लगते हैं। इससे त्वचा भी डल होने लगती है।

वहीं, इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। कई लोग इसके लिए फेसवॉश भी करते हैं। हालांकि, कई बार इन सबसे भी चेहरे की चिपचिपाहट कम नहीं होती। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय फॉलो कर ऑयली स्किन को कंट्रोल कर सकते हैं।

बेसन और गुलाबजल का करें उपयोग

ऑयली स्किन से चेहरे पर होने वाली चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आप बेसन और गुलाबजल से बने फेस पैक का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, बेसन त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने का काम करता है, वहीं गुलाबजल स्किन को फ्रेश और टोनिंग देता है। इसे तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन में गुलाबजल मिलाकर सही से पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें। इस तरह आप चेहरे पर होने वाली चिपचिपाहट से राहत पा सकते हैं।

चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल

आप चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को कम करता है और स्किन को हाइड्रेट व ग्लोइंग भी बनाता है।

मुल्तानी मिट्टी का करें उपयोग

ऑयली स्किन के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं। यह पैक चेहरे से अतिरिक्त गंदगी और तेल को कम करने में मददगार होता है। इसे बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर एक फेस पैक बनाएं और सप्ताह में दो बार लगाएं। इसे लगाने से चिपचिपाहट दूर होती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।