Monsoon fashion trends 2019: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों की यह समस्या होती है कि वह अपने पसंद के कपड़े कैसे पहने। लेकिन आपको इस बात की अधिक फिक्र करने की जरूरत नहीं है। बारिश के मौसम में लोगों को ज्यादातर ब्राइट कलर पहनते देखा जाता है क्योंकि यह मौसम के साथ फिट होता है। गर्मी के खत्म होते ही बारिश आ जाती है और फिर उसी के अनुसार कपड़ा पहनना अच्छा भी लगता है। यदि आपको कंफर्ट फिल करना है और खुद को अच्छा लुक भी देना है तो उसके लिए आपको ट्रेंड के मुताबिक चलने की जरूरत है। आइए जानते हैं इस मानसून में आप कैसे कपड़े पहन सकते हैं जो आपके लुक को और अधिक आकर्षित बना देंगे।

ढीले कपड़े:
टाइट कपड़ों के जगह ढीले कपड़े पहने क्योंकि बारिश के कारण टाइट कपड़ें बॉडी में चिपक जाते हैं जिसके कारण काफी असहजता महसूस होती है। बारिश के मौसम में कॉटन, खादी और सिंथेटिक कपड़े आरामदायक होते हैं और गिले होने पर भी आपको प्रॉब्लम नहीं होगी। इसके अलावा आप स्लिवलेस, ऑफशोल्डर भी पहन सकती हैं।

कैसे एसेसरीज पहनें:
मानसून में लोग ब्राइट रंग पहनना पसंद करते हैं। ब्राइट कलर की आउटफिट के साथ वह उसी के मुकाबिक एसेसरीज भी पहनी जा सकती है। इस मौसम में येलो कलर काफी ट्रेंड में है और इसके साथ एसेसरीज भी दिख रहे हैं। बारिश के मौसम में लोग सफेद रंग पहनने को अवॉयड करते हैं।

शिफॉन और रेयॉन कलर के कपड़ें पहनें:
बारिश में शिफॉन, रेयॉन और सूती कपड़ें पहनना लोग ज्यादा पसंद करते हैं। लोग इन फेब्रिक के कपड़ें इसलिए पहनते हैं क्योंकि अगर बारिश में भीग भी जाएं तो आसानी से सूख जाते हैं। बारिश के मौसम में डेनिम पहनने से बचना चाहिए वरना यदि भीग गए तो आपको काफी असहजता महसूस होगी।

छोटे कपड़े पहनें:
बारिश में अक्सर लोग छोटे कपड़ें पहनना पसंद करते हैं क्योंकि यह कम्फर्टेबल होते हैं। ये कपड़ें बारिश के कारण गंदे होने से बचते हैं। क्रॉप टॉप्स, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स बारिश में गंदे नहीं होते हैं। इस वजह से लोग ऐसे कपड़े प्रेफर करते हैं।

(और Lifestyle News पढ़ें)