नोएडा सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एसी में ब्लास्ट होने पर पूरे फ्लैट में भीषण आग लग गई। ये घटना बीते गुरुवार यानी 30 मई की सुबह की है। सुबह करीब 10 बजे सोसाइटी के 10वें फ्लोर पर अचानक एसी में विस्फोट हुआ और देखते ही देखते पूरा फ्लैट भीषण आग की चपेट में आ गया।
आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह एसी में ब्लास्ट के कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अगर आपके घर भी एसी है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको इस तरह एयर कंडीशनर में होने वाले ब्लास्ट के पीछे कुछ संभावित कारणों के बारे में बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे कि आप इस तरह की घटना से कैसे बच सकते हैं।
क्यों होता है एसी में ब्लास्ट?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हालांकि, इनमें ओवरहीटिंग, खराब वेंटिलेशन, बंद फिल्टर सबसे अहम हैं। मामले को लेकर प्रीमियम कूलिंग, बेंगलुरु के सेल्स डायरेक्टर, रज़ी अहमद कहते हैं, ‘एसी में किसी भी तरह की खराबी और खासकर ब्लास्ट से बचने के लिए उचित रखरखाव सबसे ज्यादा जरूरी है। खासकर वेंटिलेशन का ख्याल रखें और जब तापमान ज्यादा हो तो और अधिक ध्यान दें।’
इन वजह से ओवरहीट होने लगता है एसी
गंदे फिल्टर
रज़ी अहमद बताते हैं, धूल और मलबे से भरे फिल्टर हवा के प्रवाह को बाधित करते हैं, जिससे यूनिट को अधिक काम करना पड़ता है और इससे एसी जल्दी हीट पकड़ लेता है। ऐसे में समय-समय पर फिल्टरों की जांच कर उनकी सफाई कराएं।
रेफ्रिजरेंट लीक
लो रेफ्रिजरेंट लेवल के चलते भी एसी जल्दी ठंडा नहीं हो पाता है या एसी को ठंडा होने के लिए ज्यादा मेहनत करने पड़ती है, जिससे भी ओवरहीटिंग हो जाती है। ऐसे में नियमित रूप से लीक की जांच कराएं और इसके लेवल को सही बनाए रखें।
वायरिंग पर दें ध्यान
इन सब से अलग खराब इलेक्ट्रिक कनेक्शन या डैमेज वायरिंग भी शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग का कारण बन सकती है। ऐसे में वायरिंग का नियमित रूप से निरीक्षण और रखरखाव करना भी जरूरी है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- रज़ी अहमद बताते हैं, एसी में असामान्य शोर या कंपन आने पर इसे तुरंत बंद कर दें और इसकी जांच कराएं।
- अगर एसी की कूलिंग अचानक कम होने लगी है, तो ये ओवरहीटिंग के चलते हो सकता है, इस स्थिति में भी एसी का इस्तेमाल न करें और इसकी जांच करा लें।
- इन सब से अलग अगर एसी से असामान्य गंध या धुआं नजर आ रहा है, तो भी इसे तुरंत बंद कर दें और इसकी जांच कराएं।