घने, लंबे, मजबूत और खूबसूरत बाल पाना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, आज में समय में खराब लाइफस्टाइल और वातावरण के चलते अधिकतर लोग कम उम्र में ही झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहने लगे हैं। महिला हो या पुरुष बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, ऐसे में झड़ते बालों से निजात पाने के लिए लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने को तैयार हो जाते हैं। वहीं, अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, योग वैज्ञानिक नित्यानंदम श्री ने एक वीडियो शेयर कर झड़ते बालों की समस्या को लेकर दो अचूक नुस्खा बताए हैं। इन नुस्खों को अपनाने से ना केवल आप हेयर फॉल की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि ये बालों के रोम को मजबूती देकर 6 महीने के अंदर उन्हें कमर तक लंबा बनने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये जादुई नुस्खे-
हेयर फॉल की छुट्टी कर देगा ये तरीका
नित्यानंदम श्री के मुताबिक, लंबे बालों के लिए आपको 4 जड़ी-बूटियों की मदद से एक खास चूर्ण तैयार करना होगा। इस चूर्ण को बनाने के लिए 100 ग्राम भृंगराज, 100 ग्राम आंवला का चूर्ण, 100 ग्राम दरदरे पिसे हुए काले तिल और 100 ग्राम धागे वाली मिश्री को एक साथ मिला लें।
तैयार मिश्रण को आपको रोज रात सोने से पहले और सुबह नाश्ते के बाद सादे पानी के साथ एक चम्मच खाना है। ऐसा करने पर आपको जल्द ही कमाल का असर देखने को मिल सकता है। नित्यानंदम श्री के मुताबिक, जिन लोगों के बाल पूरी तरह झड़ चुके हैं या जो गंजेपन का शिकार हैं, उन लोगों के लिए भी ये चूर्ण बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
खाने के चूर्ण से अलग आप बालों में लगाने के लिए नेचुरल मास्क भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच शहद, 3 चम्मच दही और 4 चम्मच एलोवेरा का जूस को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब, तैयार पेस्ट को उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ मिनटों के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे जड़ों तक बालों में लगा लें। 20 से 30 मिनट तक इस पेस्ट को बालों में ऐसे ही लगा रहने दें और तय समय बाद नेचुरल शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। ऐसा करने पर भी आप जल्द झड़ते बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।