New Year Makeup Looks: नए साल के मौके पर चारों तरफ जश्न का माहौल है। नया साल अपने साथ नई शुरुआत, नई उम्मीदें और ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस खास मौके पर कई लोग पार्टी करने जाते हैं। वहीं, नए साल के मौके पर महिलाएं अपने आउटफिट, फुटवियर और ज्वेलरी पर खास ध्यान देती ही हैं। इसके साथ ही वे न्यू ईयर पार्टी के लिए अपने पूरे लुक को परफेक्ट बनाने पर भी खास फोकस करती हैं।
ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और आपके पास समय नहीं है, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर घर पर ही रेडी हो सकती हैं। इससे आपको पार्लर भी नहीं जाना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेहद आसान और स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।
स्टेप 1: स्किन को करें क्लीन और मॉइस्चराइज
मेकअप की शुरुआत आप चेहरे को क्लीन करने से कर सकती हैं। इसके लिए पहले फेस वॉश से चेहरा अच्छी तरह धो लें। अब आप अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं।
स्टेप 2: प्राइमर लगाना है जरूरी
मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। वहीं, अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल या पिग्मेंटेशन हो, तो आप कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं।
स्टेप 3: आई मेकअप लगाएं
आप ड्रेस के कलर के मुताबिक ही आई शैडो चुनें। ब्राउन शेड्स ग्लासी लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। इसके बाद आप आईलाइनर और मस्कारा लगा सकती हैं।
स्टेप 4: ब्लश और हाइलाइटर
गालों पर हल्का ब्लश लगाएं। इसके बाद हाइलाइटर का उपयोग करें। अब आप होठों पर लिपस्टिक लगाएं। आप ग्लॉसी शेड की लिपस्टिक चुन सकती हैं। अंत में मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए मेकअप फिक्सर स्प्रे करें। इस तरह आप घर पर ही पार्लर जैसी तैयार हो सकती हैं।
