New Year Glassy Makeup Tips: नए साल का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि नया साल अपने साथ कई नई उम्मीदें लेकर आता है, यही वजह है कि लोग खूब जोरों-शोरों के साथ इसका स्वागत करते हैं। न्यू ईयर के मौके पर ज्यादातर लोग जमकर पार्टी करते हैं। वहीं, अगर आप भी ऐसी ही किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं और इसके लिए आप अपने आउटफिट से लेकर सैंडल्स, ज्वेलरी तक सबकुछ पहले ही डिसाइड कर चुकी हैं, लेकिन अपने मेकअप को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।

Happy New Year 2024 Advance Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send

इस लेख में हम आपको बेहद आसान स्टेप बाय स्टेप मेकअप प्रोसेस बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकती हैं।

स्टेप 1- स्किन को करें मॉइस्चराइज

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर मॉइस्चराइज कर लें। इसके लिए आप किसी भी मॉइस्चराइंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो फेस पर अच्छी तरह क्रीम लगाएं, इससे आपका मेकअप क्रैकी नहीं दिखेगा।

स्टेप 2– प्राइमर

मॉइस्चराइजर के बाद आपको प्राइमर लगाना है। ये आपकी स्किन को अधिक सॉफ्ट बनाने और लंबे समय तक मेकअप को टिके रहने में मदद करेगा। प्राइमर स्किन को एक कैनवास की तरह बनाता है, जिससे मेकअप लगाने पर एक स्मूद फिनिश आता है।

स्टेप 3– कंसीलर

अगर आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल हैं या लिप लाइंस हैं, तो उन्हें छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन हेल्दी है और आप नेचुरल लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकती हैं।

स्टेप 4- फाउंडेशन

कंसीलर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन यानी अपनी त्वचा के रंग से मिलता फाउंडेशन लें और इसे उंगलियों की मदद से डॉट-डॉट कर चेहरे पर लगा लें। इसके बाद एक ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश की मदद से फाउंडेशन को इवनली स्किन पर लगा लें। अगर आप कंसीलर नहीं लगा रही हैं, तो प्राइमर के बाद सीधे फाइंडेशन लगा सकती हैं। इस दौरान अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाना ना भूलें।

स्टेप 5- आई मेकअप

अब आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग आई मेकअप करना है। वहीं, नेचुरल लुक के लिए आप ब्राउन या न्यूड आई शैडो लगा सकती हैं। इसके बाद आंखों पर लाइनर लगाएं। अगर आपकी आंखें थोड़ी छोटी हैं तो आप लाइनर थोड़ा मोटा लगा सकती हैं, इससे आंखें बड़ी दिखती हैं। लाइनर लगाने के बाद मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट कर लें।

स्टेप 6- ब्लश और हाइलाइटर

ब्लशर गालों को ब्लश करने के लिए लगाया जाता है। वहीं, हाइलाइटर चेहरे के उन हिस्सों पर लगाया जाता है, जिसे आप हाइलाइट करना चाहती हैं। आई मेकअप के बाद आपको इस स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 7 – लिपस्टिक

आखिर में आप अपनी पसंद की कोई लिपस्टिक को चुन सकती हैं। वहीं, नेचुरल दिखने के लिए यहां भी आप न्यूड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। इसके साथ ही बेहद आसानी से आपको पार्लर जैसा लुक मिल जाएगा। अंत में मेकअप को लंबे समय तक फिक्स रखने के लिए आप मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि स्प्रे करते समय आपकी आंखें बंद हों, आपको थोड़ी दूरी से इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करना है।