Happy New Year 2019: नया साल आने को है और जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है वैसे-वैसे ही उत्साह और उन्माद भी हर रोज नए शिखर पर पहुंच रहा है। जहां हर कोई चाहता है कि शानदार पार्टियों और डांसिंग सेशन के साथ साल 2018 को अलविदा कहा जाए, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शांति और सोबर तरीके से इस साल को अलविदा कहना चाहते हैं। कुछ लोग चाहते हैं कि किसी शांत जगह पर अपना वीकेंड बिताएं। इसके अलावा, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक न्यूईयर पार्टी या न्यूईयर ईव को सेलिब्रेट करने का प्लान ही नहीं बनाया है। अगर आप उनमें से एक हैं तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपको न्यूईयर को शानदार और मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करने में मदद करेंगे।

इन-हाउस पार्टी – अगर आपका कहीं बाहर जाने का मन नहीं है तो आप न्यूईयर घर पर ही मना सकते हैं। इसके लिए आप अपने कुछ खास दोस्तों और परिजनों के साथ इन-हाउस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पार्टी में आप केक, पेस्ट्रीज, स्नैक्स और कुछ ड्रिंक्स शामिल कर सकते हैं।

Happy New Year 2019 Wishes Images, Shayari, Whatsapp Status, Messages, SMS, Pics, HD Wallpaper, Picture

आसपास घूमने का प्लान – आपके आसपास अगर कोई ट्रेवल डेस्टिनेशन हैं तो आप न्यूईयर पर वहां घूमने जा सकते हैं। इससे आपको अधिक ट्रेवल भी नहीं करना होगा और आप वेकेशन भी मना पाएंगे।

काउंटडाउन क्राउड में शामिल हों – न्यूईयर ईव पर हर जगह काउंटडाउन क्राउड जरुर होता है जो नए साल को आने से पहले सेकेंड्स गिनते हैं और साथ में नए साल का स्वागत करते हैं। आप इस क्राउड को ज्वॉइन कर सकते हैं।

रेस्टोरेंट में डिनर करें – आप न्यूईयर पार्टी नहीं करना चाहते हैं और शांति से न्यूईयर का स्वागत करना चाहते हैं तो आप अपने करीबी लोगों के साथ न्यूईयर ईव पर डिनर करने जा सकते हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों से न्यूईयर को हैलो कहना, अच्छा विचार होगा।

फैमिली टाइम एंजॉय करें – किसी भी खुशी को अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने से खुशी और बढ़ जाती है। इसलिए आप नये साल को अपने परिवार के साथ मनाएं। घर पर उनके साथ समय बिताएं। यह उनके लिए एक तोहफे जैसा होगा।