New Born Baby Care Products: पहली बार माता-पिता बनने का एहसास ही काफी आनंदमय और खास होता है। यह वही पल होता है, जब आपको जिम्मेदारी के साथ पूर्णता का अहसास होता है। हालांकि, घर में नए सदस्य के आगमन के बाद माता-पिता उन सभी जरूरी चीजों की लिस्ट बनाने लगते हैं, जिससे बच्चे का केयर अच्छे से हो सके।

अगर आप भी पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं तो आप भी अपने नन्हे मेहमान के लिए एक लिस्ट बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको उन जरूरी सामानों के लिस्ट के बारे में बताएंगे, जिसको आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और मार्केट से खरीद सकते हैं। इन सामानों से आप अपने बच्चे का केयर सही तरह से कर सकते हैं।

न्यू बोर्न बेबी केयर प्रोडक्ट्स

बेबी क्लोदिंग- Newborn Baby Clothes

न्यू बोर्न बेबी का केयर करने और उन्हें पहनाने के लिए आप सॉफ्ट कॉटन के कपड़े को खरीद सकते हैं। आप उन ही कपड़ों को खरीदें, जिसको आसानी से बदला जा सके। साथ ही आप मोजे, दस्ताने और टोपी भी खरीद लें। दरअसल, छोटे बच्चों को ठंड अधिक लगती है। ऐसे में ये कपड़े नन्हें मेहमानों को ठंड से बचाने के लिए काफी कारगर साबित होंगे। आप  स्वैडलिंग ब्लैंकेट्स भी खरीद सकते हैं और बच्चे को उसमें लपेट सकते हैं।

डायपर और हाइजीन प्रोडक्ट्स- Diapers and Hygiene Products

बच्चों के लिए डायपर और हाइजीन प्रोडक्ट्स भी खरीदना जरूरी होता है। दरअसल, न्यू बोर्न बेबी के डायपर को दिन में कई बार बदलने पड़ते हैं, ऐसे में क्लॉथ या डिस्पोजेबल डायपर ही खरीदें। वहीं, छोटे बच्चों का त्वचा काफी मुलायम रहता है ऐसे में उनकी त्वचा का ख्याल रखते हुए एक बेबी वॉश भी खरीद लें। वहीं, न्यू बोर्न बेबी के स्किन पर बहुत जल्दी रैशेज पड़ जाते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए बेबी पाउडर या फिर कोई मॉइस्चराइजर भी खरीद लें।

बेबी फीडिंग एसेंशियल्स- Baby Feeding Essentials

वैसे तो न्यू बोर्न बेबी को मां का दूध ही पिलाना ही काफी बेस्ट होता है, लेकिन अगर आप ब्रेस्टफीडिंग के अलावा बॉटल फीडिंग भी अपने बच्चे को करना चाहती हैं तो आप उनके लिए दूध पिलाने वाली बोतल निप्पल भी खरीद लें। बेबी बिब्स और बर्प क्लॉथ्स को भी अपने लिस्ट में शामिल कर लें। इससे ध पिलाने के दौरान कपड़े गंदे नहीं होंगे। आगे पढ़िए- गर्मी आने से पहले जरूर खाएं इन सब्जियों का सलाद, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा