Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2019 Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जिन्हें प्रतिष्ठित भारतीय नेताओं में से एक माना जाता है, को शायद ही किसी परिचय की जरूरत हो। सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इसके बाद यहां पर मौजूद तमाम वस्तुओं का अवलोकन भी किया। 23 जनवरी 1897 को कटक में सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था। उनकी देशभक्ति, स्वतंत्रता के लिए आह्वान और लक्ष्य हासिल करने से पहले रुकने से इनकार करने के इरादे ने उन्हें एक नायक बना दिया गया। यही वजह है कि लोग आज भी उन्हें एक सम्मान के साथ याद करते हैं। उनके ऊपर गर्व महसूस करते हैं। हम सब उन्हें ‘नेताजी’ के नाम से याद करते हैं।

– हमें अधीर नहीं होना चहिए, न ही यह आशा करनी चाहिए, कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।

– अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

– सुभाष चंद्र बोस कहते थे कि “मैंने जीवन में कभी भी किसी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्‍छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।”

– नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मानना था कि, ‘सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना होता है।’

– मैं यह नहीं जानता की इस आजादी के युद्ध में हममे से कौन-कौन बचेगा लेकिन मैं इतना जानता हूं की आखिर में विजय हमारी ही होनी है।

– बोस का कहना था कि जो सिपाही देश के प्रति वफादार रहता है, जो अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहा है। वह अजेय है।

बोस ने 1920 के दशक के अंत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा और गरमपंथी दल का नेतृत्व किया और बाद में 1938 में पार्टी के अध्यक्ष बने। हालांकि, गांधी जी से मतभेद होने के बाद वे इससे अलग हो गए लेकिन भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करते रहे।

उन्होंने युवाओं में आजादी के प्रति जोश बढ़ाने के लिए ‘दिल्ली चलो’, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे नारे दिए। वर्ष 1945 में उनकी मौत एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। हालांकि, यह मौत अभी तक रहस्यमयी बनी हुई है। लेकिन उनके द्वारा दिए गए विचार आज भी युवाओं के अंदर जोश और जुनून पैदा करते हैं। आज उनकी जयंती पर जानते हैं उनके द्वारा दिए गए विचार। जय हिंद।

नेताजी बोस का कहना था कि सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

बोस का कहना था कि जो सिपाही देश के प्रति वफादार रहता है, जो अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहा है। वह अजेय है।

सुभाष चंद्र बोस कहते थे, “आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें जीवन से कभी भटकने नहीं देती।”

बोस का विचार था, “जो अपनी ताकत पर भरोसा रखते हैं, हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं। मां का प्यार सबसे गहरा होता है, इसे किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता।”

बोस कहते थे, “सफलता दूर हो सकती है लेकिन वह मिलती जरूर है।”

– बोस का विचार था, “जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह महान नहीं बन सकता।”