सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों से लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने गाएं हैं। बॉलीवुड में लोग उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से बुलाते हैं। नेहा कक्कड़ ने 2006 में टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में भाग लिया था और 2008 में मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड एलबम से अपने गाने की शुरूआत की। गाने के साथ-साथ नेहा को मॉडलिंग का भी बेहद शौक है। बता दें कि वह कई सारे लाइव शो भी कर चुकी हैं। पत्रिका के मुताबिक, नेहा के पास मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियां हैं और वह एक गाने का करीब 10 लाख रुपए लेती हैं। आइए जानते हैं नेहा कक्कड़ की लाइफस्टाइल के बारे में-
नेहा कक्कड़ का नया घर: अमर उजाला के मुताबिक, नेहा कक्कड़ ने कुछ दिन पहले ही अपना नया आशियाना बनवाया था। इस बंगले में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी बना है। इतना ही नहीं उन्होंने इस घर में लिफ्ट भी बनवाई है। बता दें कि इस घर की सबसे खास बात यह है कि घर के आंगन में एक मंदिर है जिसमें मां शेरावाली की एक मूर्ति रखी है। नेहा ने अपना यह आशियाना ऋषिकेश में खरीदा है।
नेहा कक्कड़ के पास है इतने की संपत्ति: नेहा कक्कड़ अपने गाने के अलावा अपनी ड्रेसिंस सेंस को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही अपनी नई मर्सिडिज़ और नए घर की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। पत्रिका के मुताबिक, नेहा कक्कड़ के पास करीबन 50 से 60 करोड़ की संपत्ति है। इतना ही नहीं उन्हें महंगी-महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
नेहा कक्कड़ की फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: पंजाब केसरी के मुताबिक, नेहा अपने दिन की शुरूआत ग्रीन-टी से करती हैं। ग्रीन टी ना सिर्फ उन्हें फिट रखता है, बल्कि उनके स्किन पर ग्लो भी लाता है। ग्रीन-टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। शोज करने के लिए नेहा को ट्रैवल करना पड़ता है जिसके कारण वह एक्सरसाइज नहीं कर पाती हैं, लेकिन वह काफी एक्टिव हैं। इसके अलावा वह जंक या फिर ऑयली फूड्स बेहद कम खाती हैं।