औषधीय गुणों से भरपूर नीम त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करने में कारगर है। यह स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता ही है, साथ ही यह स्किन के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। नीम के तेल का हफ्ते में दो बार त्वचा पर इस्तेमाल करने से पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। आप अलग-अलग तरीके से नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीम का तेल और विटामिन-ई कैप्सूल: इसके लिए नीम के तेल में विटामिन ई का कैप्सूल काटकर मिला लें। आपके शरीर के जिन स्थानों पर पिंपल्स की समस्या से वहां पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। आप चेहरे समेत पीठ, कंधे पर या फिर चेस्ट पर इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस मिश्रण को नहाने से आधा घंटे पहले त्वचा पर लगा लें। फिर साधारण पानी नहा लें। इस दौरान ध्यान रखें कि बॉडी पर साबुन का इस्तेमाल ना करें।

सीरम: नीम के तेल को अगर बादाम के तेल के साथ मिला लें तो यह सीरम की तरह काम करता है। जिन लोगों की त्वचा ऐक्ने प्रोन है, उनके लिए यह बेहद ही लाभकारी होता है। इसके लिए दो हिस्से बादाम के तेल में एक हिस्से नीम का तेल मिला लें। अब तेल को अच्छे से ब्लैंड कर बोतल में स्टोर कर लें। रात को सोने से पहले कुछ बूंदे लेकर अपने पूरे शरीर या फिर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं।

फेस मास्क: इसके लिए आधे चम्मच एलोवेरा जेल में 2 बूंद नीम का तेल मिला लें। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर सो जाएं। फिर सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस उपाय से पिंपल्स की समस्या दूर हो सकती है।

नीम का तेल और बेसन: इसके लिए एक चम्मच बेसन में आधे चम्मच एलोवेरा जेल, आधी चम्मच शहद, एक चम्मच नीम का तेल और थोड़ा-सा गुलाबजल मिला लें। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। पांच मिनट तक त्वचा को सूखाने के बाद साफ पानी से धो लें। बाद में अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।