Pagphool payal bichiya set: नई दुल्हन को तरह-तरह के गहने पहनाए जाते हैं। उनमें से सबसे खास चीज होती हैं मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिछिया और पायल। यूं तो मार्केट में एक से बढ़कर एक पायल और बिछिया के डिजाइन्स आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा पगफूल नई दुल्हनों के लिए बनवाए और खरीदे जा रहे हैं। इनमें पायल के साथ बिछिया जुड़े होते हैं। इन्हें पायल बिछिया सेट (Silver Payal Attached with Bichhiya) भी कहते हैं।

घुंघरू वाला सेट

नई दुल्हन पैरों पर घुंघरू वाला पायल बिछिया सेट भी बहुत अच्छा लगेगा। ये दिखने में बहुत यूनिक लगते हैं। अगर आप भारी लेकिन सोबर लुक में कुछ खरीदना चाहती है तो ऐसी डिजाइन पसंद कर सकती हैं।

नग वाली पायल बिछिया का सेट

नग वाली पायल-बिछिया हमेशा फैशन में रहते हैं। इन्हें आप डेलीवियर से लेकर पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पगफूल पैरों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।

कुंदन-मीनाकरी पायल-बिछिया सेट डिजाइन

नई बहुरानी के लिए आप कुंदन-मीनाकरी मल्टीलेयर पगफूल भी खरीद सकते हैं। इसमें तमाम तरह की भारी डिजाइन आपको देखने को मिल जाएगी।