Happy Navratri 2024 Wishes Images, Whatsapp Status, Messages: बीते 9 अप्रैल से मां दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों की शुरुआत हो चुकी है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों अर्थात शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की विधि-विधान पूजा-अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ऐसे में भक्त सच्चे मन से पूजा कर, देवी के नाम का उपवास कर और भक्ति में लीन होकर नवरात्रि मनाते हैं। इसके साथ ही इन पावन दिनों में वे अपनों को ढेर सारे शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेज सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि के शुभ अपसर पर अपनों को भेजें ये भक्तिमय संदेश

सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली हैं,
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद,
जगराता और माता की चौकी होने वाली है।आपको और आपके परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारी दुनिया है जिनकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल।चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजारचैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं

ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं