Kanya Pujan 2025: पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन किया जाता है। इस दौरान छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनके चरण पूजे जाते हैं।

कन्या पूजन के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद और उपहार भी दिए जाते हैं। माना जाता है कि कन्याओं की पूजा से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर छोटी बच्चियों को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप उन्हें कन्या पूजन पर दे सकते हैं।

पढ़ाई से संबंधित चीजों को करें गिफ्ट

कन्या पूजन के दिन आप छोटी बच्चियों को पढ़ाई से संबंधित चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप उन्हें रंग-बिरंगी पेंसिल, पेन, क्रेयॉन्स, पेंट बॉक्स, ड्राइंग बुक या स्टोरी बुक दे सकते हैं। इससे उनकी पढ़ाई और क्रिएटिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।

ज्वेलरी और हेयर एक्सेसरीज

छोटी बच्चियों को सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें हेयर क्लिप्स, हेयर बैंड, बैंगल्स, कान के स्टड या छोटी चेन जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इन गिफ्ट्स को वे हर रोज उपयोग भी कर सकती हैं।

टॉयज और गेम्स

छोटी बच्चियों को खिलौने बेहद पसंद होते हैं। आप उन्हें पजल गेम, गुड़िया सेट या बोर्ड गेम गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे गिफ्ट उनके खेलने और सीखने दोनों में काम आएंगे।

बच्चियों को गिफ्ट में दें कपड़े

आप छोटी बच्चियों को गिफ्ट में कपड़े भी दे सकते हैं। इसमें आप उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस, फ्रॉक या सूट गिफ्ट कर सकते हैं।

इन चीजों को भी करें गिफ्ट

आप छोटी बच्चियों को डेली यूज होने वाली चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप उन्हें पानी की बोतल, लंच बॉक्स या बैग दे सकते हैं। ये चीजें उनके रोजमर्रा के काम आएंगी।