Navratri 2025 Day 5 Wishes: शारदीय नवरात्रि में भक्त माता शक्ति की उपासना करते हैं। 27 सितंबर यानी शनिवार को माता दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। ऐसी मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा करने से याचक को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ मां की उपासना करने से बच्चों की आयु लंबी होती है। स्कंद कुमार (कार्तिकेय) की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। इस दिन आप अपने प्रियजनों को यहां से भक्तिभाव से भरे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आंखे चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई।
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की करें वंदना,
उनकी कृपा से जीवन में मिले खुशियों का खजाना।
हर दुख-दर्द हो दूर और मन में उमंग छा जाए,
मां का आशीर्वाद सदा आपके घर-आंगन में समा जाए।

यह चैत्र नवरात्रि आपके और आपके परिवार के लिए
ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए।
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ स्कन्दमात्रै नम:
स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें।
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां स्कंदमाता का दामन थामे रहना,
उनकी भक्ति से जीवन में रंग भरना।
नवरात्रि पर सबको मिले मां का साथ,
हर दिल में बस जाए उनकी मधुर बात।
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

जय तेरी हो स्‍कंदमाता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी।
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!