त्वचा के एक ही हिस्से पर बार-बार चोट लगने की वजह से नील पड़ जाते हैं। इस वजह से उस हिस्सों पर दर्द और सूजन होने लगती है। त्वचा पर नील पड़ने के और भी कई कारण होते हैं जैसे- विटामिन की कमी, ब्लिडिंग डिसऑर्डर या फिर डायबिटीज। वैसे तो यह नील की समस्या कुछ समय के बाद ठीक हो जाते हैं, लेकिन यदि आप दर्द से परेशान हैं और इस समस्या से जल्द निजात पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपचार हैं जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। इन घरेलू उपचारों की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं त्वचा पर नील की समस्या को दूर करने के आसान उपाय क्या हैं।

हॉट कम्प्रेशन
त्वचा पर नील पड़ जानें पर हॉट कम्प्रेशन एक बेहतर विकल्प होता है क्योंकि यह रक्त संचार को बेहतर करता है जिससे सूजन और दर्द कम होता है। हीटिंग पैड के जरिए आप हॉट कम्प्रेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो त्वचा पर नील की समस्या को कम करता है। साथ ही इसमें सूदिंग गुण भी होता है जो दर्द और सूजन की समस्या से राहत प्रदान करता है और नील को तेजी से कम करता है।

अनानास
अनानास में एंजाइम्स मौजूद होता है जो घावों को तेजी से भरने में मदद करता है और त्वचा पर नील की समस्या को भी कम करता है। अनानास के जूस का सेवन त्वचा पर नील पड़ने के कारण होने वाली सूजन और दर्द को कम करता है।

विटामिन-सी जेल
विटामिन-सी जेल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो त्वचा पर नील पड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है। यह इस नील पड़ने की समस्या को जल्दी कम करने में मदद करता है।