Curly Hair Care Tips: कर्ली बाल देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं, हालांकि इन्हें संभालना उतना ही मुश्किल होता है। हल्की सी लापरवाही के कारण बाल उलझ जाते हैं। अगर सही तरीके से केयर न की जाए तो ये बेजान और रूखे भी होने लगते हैं। वहीं, कई लोग इन्हें बेहतर और चमकदार बनाए रखने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। अगर आपके भी बाल कर्ली हैं, तो आप इन्हें खास तरीकों से केयर कर सकते हैं।
माइल्ड शैम्पू का करें उपयोग
जब भी बालों में शैम्पू लगाएं, हमेशा माइल्ड शैम्पू का ही उपयोग करें। आप सल्फेट-फ्री शैम्पू का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, कर्ली बालों को नेचुरल ऑयल्स की जरूरत होती है, वहीं सल्फेट वाला शैम्पू बालों का नेचुरल मॉइस्चर छीन लेता है, जिससे बाल ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं। आप हाइड्रेटिंग शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।
डीप कंडीशनिंग की होती है जरूरत
कर्ली हेयर के लिए डीप कंडीशनिंग बेहद जरूरी होती है। हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनर या हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें। इससे बालों में नमी बनी रहती है और कर्ली हेयर निखरकर आते हैं।
कंघी का करें उपयोग
कर्ली हेयर को कभी भी गीले होने के तुरंत बाद नहीं सुलझाना चाहिए। इन्हें सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें। कर्ली बालों में ब्रश का उपयोग करने से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि ब्रश से बाल टूटते हैं।
नॉर्मल पानी की जगह पिएं Alkaline Water, इस तरह सेवन करने से बॉडी होगी डिटॉक्स
हेयर ऑयल का करें उपयोग
बालों में हेयर ऑयल का भी उपयोग किया जा सकता है। आप हल्का नारियल तेल भी लगा सकते हैं। इससे नमी और शाइन बनी रहती है। बालों में कंडीशनर या सीरम का भी उपयोग करें, जिससे कर्ल्स सॉफ्ट बने रहते हैं।