National Simplicity Day 2024 Date, History, Theme: हर साल 12 जुलाई के दिन राष्ट्रीय सादगी दिवस मनाया जाता है। ये दिन असल में हेनरी डेविड थोरो के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 12 जुलाई, 1817 को हुआ था। हेनरी डेविड थोरो (Henry David Thoreau) एक अमेरिकी दार्शनिक थे जो कि प्रकृतिवादी थे और जीवनभर प्रकृति की सुरक्षा और विकास से जुड़ी सोच रखते रहे। इसी सोच से जुड़ी उनकी एक किताब भी रही है जिसका नाम है ‘Walden’। वाल्डेन में जीवन को लेकर एक सोच रखी गई है जो कि पूरी तरह से सादा जीवन, उच्च विचार (simple living high thinking) के विचार को समर्थन करता है।
राष्ट्रीय सादगी दिवस क्यों मनाया जाता है?
सादा जीवन, उच्च विचार आत्मनिर्भरता की सोच को बढ़ावा देने वाली थ्योरी है और इसी को बढ़ावा देता है ये दिन। ये दिवस लोगों को जागरूक करता है कि वो जटिलता से मुक्त सरल जीवन जीएं। इसके लिए एक सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करें। इससे होता ये है कि जब आपका जीवन सादा होता है तो आप इसके छोटे-छोटे क्षणों का आनंद ले पाते हैं। आपको ज्यादा पैसा कमाने और चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
राष्ट्रीय सादगी दिवस 2024 थीम
इस वर्ष के राष्ट्रीय सादगी दिवस का विषय है ‘Look for the bare necessities, the simple bare necessities’ यानी जरूरी आवश्यकताओं की तलाश करें, जो सरल और आवश्यक हों। इस थीम से मतलब है कि इंसानों को वस्तुओं पर पैसा बर्बाद न करके अपनी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। दरअसल, ये तनाव मुक्त रहने का फॉर्मूला है।
इसके साथ ही ये सोच प्रकृति से जुड़ा हुआ है और फिर संसाधनों के सही प्रयोग से भी जुड़ा हुआ है। तो जितना जरूरी हो उतना ही काम करें, संसाधनों का सही इस्तेमाल करें, पैसे बचाएं, प्रकृति बचाएं और किसी भी चीज का शोषण करने से बचें। साथ ही प्रकृति के साथ समय बिताएं, कपड़ों और घर की किसी भी चीज का लंबे समय तक इस्तेमाल करें। उन चीजों की एक सूची बनाएं जिनके लिए आप आभारी हैं और उन चीजों को छोड़ दें जो जरूरी नहीं हैं। इसके अलावा इंसान ही नहीं प्रकृति की दी हुई हर चीज का सम्मान करें और दयालु भाव के साथ इसका इस्तेमाल करें।