National Parents’ Day 2023: इस संसार में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है, हो भी क्यों ना, आखिर वो केवल मां-बाप ही हो सकते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के खुद को मुसीबात में डालकर भी हर समय अपने बच्चे की ढाल बनकर खड़े रहते हैं। खुद हर परेशानी उठाने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन बच्चों के जीवन को खुशियों से भरने में किसी तरह की कमी नहीं आने देना चाहते हैं। मां-बाप के इसी निस्वार्थ प्यार और त्याग को समर्पित दुनियाभर में हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे (National parents Day 2023) मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये दिन आज यानी 23 जुलाई को मनाया जा रहा है।
ये दिन खासतौर पर पेरेंट्स के सपोर्ट को समझने और उसके प्रति उनका आभार जताने के मकसद से मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे खूबसूरत संदेश (Parent’s Day 2023 Wishes) शेयर करने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने माता-पिता को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
राष्ट्रीय माता-पिता दिवस 2023 पर पेरेंट्स को भेजें ये प्यार भरे संदेश-
नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,
माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है,
जननी-जनक के चरणों में जन्नत पाई है हमने,
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।
नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।
भूलाना नहीं पिता का प्यार,
ना भूलाना अपनी मां का दुलार,
जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,
जीवन भर करना उनका सम्मान।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे माता-पिता,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।
क्यों ना हो मेरी जिंदगी आज इतनी खूबसूरत,
मेरे मां-बाप ने इसे अपने हाथों से जो बनाया है।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।
मां-बाप की डांट उस हथोड़ी की मार की तरह होती है,
जिसे खाए बिना एक संतान कभी पत्थर से मूर्ती नहीं बन सकती है।
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा।