Girlfriend Day 2025 Wishes, Messages, Quotes, Shayari in Hindi: 1 अगस्त का दिन प्यार करने वाले प्रेम परिंदों के लिए बेहद खास है। हर साल की तरह इस बार भी 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाएगा। इस दिन अपने प्यार को खुश करने के लिए आप उसे किसी न किसी तरह स्पेशल फील करवाएं। प्यारा सा गिफ्ट दें और ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। इतना ही नहीं आप अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए उन्हें शायरी सुना या भेज सकते हैं। यहां हम आपके 20 से ज्यादा शायरी संदेश लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपकी पार्टनर को लगेगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

Girlfriend Ke Liye Shayari (गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में)

तू मेरी रूह की धड़कन, मेरी जिंदगी का नूर,
तेरे बिना ये दुनिया, लगती है अधूरी और दूर।
Happy Girlfriend Day 2025

यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू!!

यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया।

तेरी मुस्कान ही मेरी दुनिया, तेरा प्यार ही मेरा सहारा,
तेरे बिना अधूरा सा लगता है, हर एक पल का सफर।

तू फूलों की तरह खिलखिलाती है,
तेरी यादें ही मेरी जिंदगी को संवारती हैं।

मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।

हमें नहीं पता था कि आखिर इश्क होता है क्या,
फिर एक दिन तुम मिले और मुझे मोहब्बत हो गयी।

वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताए?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है।

तेरी नज़रों में खो जाता हूं, हर पल हर बार,
तेरी यादें, बनाती हैं मेरा संसार।

तू मेरी कल्पनाओं की रानी,
तेरे प्यार में जीना, है मेरा सपना।

झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।

आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया।

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।

खामोश नजरों से जब बात होती है,
मोहब्बत की ऐसे ही शुरुआत होती है,
खोये रहते हैं ख्यालों में तुम्हारे ही हम,
कब दिन और पता नहीं कब रात होती है।

फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू!!

कुछ बीते पलों की यादें संजोए रखना,
कुछ आने वाले पल से
आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे
बस होंठो पर अपनी मुस्कुराहट यूंही बनाए रखना।

तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए।

दिल की यादों में सवार लूं तुझको,
इन दोनों आंखों में उतार लूं तुझको,
नाम को तेरे जुबान पर सजा लूं ऐसे,
रोज ख्वाबों में भी पुकार लूं तुझको।

आशिक हो गए हम, तुम्हें एक बार देखकर,
खो बैठे इस दिल को, तुम्हें बार-बार देखकर।

तुम्हारी हर बात मेरे लिए खास है,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।

हमें फिर से हसीन नजारा मिल गया है,
साथ जिंदगी में तुम्हारा मिल गया है,
कोई ख्वाइश नही रही अब मेरी क्योंकि,
तुम्हारी बाहों का आसरा मिल गया है।

Also Read
https://जानिए अगस्त में कब है फ्रेंडशिप डे? अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाए जाने की यह है रोचक वजह