सर्दियों के मौसम में शुष्क वातावरण और ठंडी हवा के कारण त्वचा से नमी कम होने लगती है, जिससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामान करना पड़ता है। ठंड के दौरान त्वचा फट जाती है, साथ ही पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स की भी समस्या होती है। इसके अलावा कई लोगों की त्वचा काली भी पड़ जाती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके भी इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सरसों का तेल बेहद ही कारगर है। सरसों का तेल पिंपल्स, रिंकल्स, टैनिंग और फटे होंठों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।

सरसों का तेल: सरसों के तेल का इस्तेमाल यूं तो सब्जी में छोंक लगाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा माताएं अपने नवजात बच्चे के शरीर की मालिश सरसों के तेल से करती हैं। ठंड के दौरान होने वाली स्किन प्रॉब्ल्म्स से सरसों का तेल निजात दिला सकता है। आप अलग-अलग तरीकों से सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फटे होंठों के लिए: फटे होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए रात में सोने से पहले सरसों के तेल की कुछ बूंदें अपने हाथ पर लेकर होंठों की अच्छी तरह से मसाज करें। फिर दो बूंद नाभि और पैर के दोनों अंगूठों पर भी लगा लें। रात भर तेल को ऐसे ही लगा रहने दें, फिर सुबह उठकर त्वचा को पानी से धो लें।

झुर्रियों की समस्या से निजात पाने के लिए: बढ़ती उम्र का असर त्वचा पर झुर्रियों के रूप में दिखता है। झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले सरसों के तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें और फिर प्रभावित जगह पर लगाकर मालिश करें। जब त्वचा तेल को अच्छी तरह से सोख ले तो गीले तौलिये से स्किन को साफ कर लें। नियमित तौर पर यह उपाय अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा।

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए: इसके लिए सरसों के तेल में नींबू का रस और दही को मिला लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। 10 मिनट तक त्वचा की मसाज करें और फिर सादे पानी से धो लें।