Multicolor kutch work blouse: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज (Kutch Mirror Work Blouse) फिर से फैशन में आ गए हैं। इनकी खास बात ये है कि ये गुजरात के कच्छ की कलाकारी है और वहां ये लहंगा और साड़ी हर प्रकार के कपड़ों के साथ अलग-अलग डिजाइन्स में पहने जाते हैं। इसके अलावा इन ब्लाउज पर की गई कढ़ाई भी खास होती है और भी बहुत कुछ है इन ब्लाउज के बारे में। जानते हैं विस्तार से।

मल्टीकलर मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज में क्या है खास-What is special about Multicolor Mirror Work Blouse

दरअसल, इस ब्लाउज की खास बात ये है कि इसमें रंग-बिंरगे धागे के साथ मिरर वर्क एंब्रॉयडरी की जाती है। रंगों के बीच चमकता शीशा इसकी खूबसूरती बढ़ाती है। ये असल में गुजरात के कच्छ हिस्से की कढ़ाई है। इसमें कई कपड़ों में इस प्रकार की कढ़ाई देखने में मिलती है। जैसे कि सिल्क और कॉटन। इसके अलावा अलावा खादी के कपड़ों में भी आजकल ये बनकर आने लगी है।

त्योहारों के लिए परफेक्ट-Mirror Work Blouse are perfect for festivals

त्योहारों के इस सीजन के लिए तो ये मल्टीकलर मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज बिलकुल परफेक्ट है। इसे आप लॉन्ग स्कर्ट, साड़ी और फिर तरह-तरह लहंगे के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप सिंपल ब्लैक में गल पर हल्के डिजाइन में भी इस ब्लाउड का चुनाव कर सकती हैं। ये हर प्रकार से खूबसूरत नजर आती हैं।

सिंपल सी साड़ी को बना सकती है खास-Match it with simple sarees

सिंपल सी साड़ियां इन चमकदार ब्लाउज के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। त्योहारों में कुछ ऐसे रंग का ब्लाउज चुनें जो या तो आपकी साड़ी के मुख्य शेड से मेल खाता हो या उसके साथ अच्छी तरह मेल खाता हो। इसके अलावा आप ब्लाउज में भी स्लीव्स और गले या पीछे के डिजाइन में बहुत कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ चोकर हार और फिर सिंपल का स्टड इयररिंग भी ट्राई कर सकती हैं। तो आपको इन ब्लाउज डिजाइन्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। कुछ नहीं तो आपकी अलमारी में कम से कम एक ब्लाउज तो होना ही चाहिए।