आज के समय चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय को फॉलो करते हैं। कई लोग मार्केट में मौजूद तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट को लगाते हैं। हालांकि, आप अपनी स्किन की देखभाल मुल्तानी मिट्टी से कर सकते हैं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी का उपयोग आज से नहीं, बल्कि कई सालों से होता रहा है।

मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करने और निखारने में मदद करते हैं। वैसे तो यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। हालांकि, कई बार इसके नुकसान भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाना चाहिए और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताएंगे।

बारिश में भी टोकरी भर होगी खीरे की फसल, बस अपनाएं ये होम गार्डनिंग टिप्स

मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

  • हर रोज चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे को काफी फायदा होता है। यह अतिरिक्त तेल, धूल और गंदगी को साफ करने में काफी मदद करता है। यह स्किन पोर्स को डीप क्लीन करती है, जिससे मुंहासे कम होते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एक्ने की समस्या को कम करने में काफी मददगार होती है। इसके लगातार इस्तेमाल से स्किन साफ और हेल्दी दिखती है।
  • यह चेहरे को ठंडक पहुंचाती है। गर्मी के मौसम में धूप में बाहर निकलने के बाद आप इसको चेहरे पर लगा सकते हैं। यह सनटैन को भी कम करने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन हटाकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करती है।

घर के अंदर प्रदूषित हवा को कहें अलविदा, कमरे में नेचुरल एयर प्यूरीफायर के लिए जरूर लगाएं ये 5 पौधे

मुल्तानी मिट्टी लगाने के नुकसान

कई लोगों की स्किन काफी सेंसेटिव होती है। ऐसे में इसका उपयोग कई बार फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। कई बार इसे रोज लगाने पर स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसके उपयोग से स्किन पर जलन, रेडनेस या रैशेज की भी समस्या हो सकती है।

मुल्तानी मिट्टी का कैसे करें उपयोग?

मुल्तानी मिट्टी को आप चेहरे पर गुलाब जल, दूध या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। आप इसको हफ्ते में दो से तीन बार ही लगाएं। चेहरे पर नियमित तौर पर लगाने से इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।