बदलते मौसम के कारण स्किन चिपचिपा और ऑयली हो जाता है। वहीं, कई लोगों की स्किन ही चिपचिपाहट और ऑयली टाइप की ही होती है, जिससे वह हमेशा चिकनाहट से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके चेहरे पर लगातार ऑयल और चिपचिपा हो जाता है तो हम आपके लिए एक नेचुरल फेस पैक लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
चेहरे को चमकदार बनाती है मुल्तानी मिट्टी
चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग आज से ही नहीं बल्कि सदियों से होता आ रहा है। इसको चेहरे पर लगाने से चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनता है। इसको लगाने से चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल नहीं आता है। दरअसल, यह चेहरे की अतिरिक्त ऑयल को सोखने के साथ-साथ स्किन की छोटे-छोटे रोम छिद्र को क्लीन करता है और त्वचा को बेहतर बनाता है।
चेहरे से ऑयल हटाने के लिए बनाएं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
अगर आप चेहरे से ऑयल को हटाना चाहते हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को आसानी से बना सकते हैं। आपको इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर सही से पेस्ट तैयार कर लेना है और इसको अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ देना है। इसके बाद आप अपने फेस को ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और स्किन को फ्रेश बनाता है।
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
आप रूखी त्वचा को भी मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को लगाकर ठी कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद, और 1 चम्मच दूध को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसको अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाएं। कुछ समय के बाद इसको हल्के गुनगुने पानी की मदद से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने के साथ-साथ मुलायम भी बनाता है। आगे पढ़िए- जीवन में सफल होना है तो इतने बजे छोड़ दें बेड, सद्गुरु ने बताया सुबह उठने का परफेक्ट टाइम