धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी यूं तो लाइमलाइट से कोसों दूर रहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जहां बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने माता-पिता की पसंद से शादी की थी। वहीं, छोटे बेटे अनिल अंबानी ने अपनी शादी के लिए कई पापड़ बेले थे। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस टीना मुनीम से अनिल अंबानी को प्यार हो गया था।

हालांकि, परिवार के कारण अनिल ने टीना से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। इस बात का खुलासा बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। दरअसल, सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने अपनी लव स्टोरी के सफल होने को लेकर कई बाते बताईं।

इस दौरान टीना ने बताया कि अनिल के परिवार से उनकी पहली मुलाकात कैसी थी। इंटरव्यू के दौरान टीना ने बताया कि साढ़े चार साल के बाद जब वह लॉस एंजेलिस से लौटीं, तो अनिल ने तुरंत अपने परिवार के साथ उनकी मुलाकात कराई। इस दौरान अनिल टीना को अपने परिवार के साथ अकेला छोड़कर कुछ समय के लिए बाहर चले गए थे।

हालांकि, अनिल के प्रपोज करने से पहले ही उनके बड़े भाई मुकेश और मां कोकिलाबेन ने टीना से साथ शादी को लेकर बातें कर ली थीं। वीडियो में अनिल अंबानी बता रहे हैं, “मेरे प्रपोज करने से पहले ही मेरी मां और भाई ने टीना से पूछ लिया था तुम अनिल के साथ शादी करने को लेकर कैसा महसूस करती हो?”

वीडियो में टीना बता रही हैं, “मुकेश अंबानी ने मुझसे पूछा था कि अगले महीने शादी करने को लेकर तुम कैसा महसूस करती हो? क्या तुम तैयार हो?” मुकेश की बात सुन टीना हैरान रह गई थीं। वीडियो में टीना कह रही हैं, “मुझे याद है कि मुकेश की बात सुनकर नीता मुझसे कहती हैं कि इनकी मत सुनो टीना। इनकी मजाक करने की आदत है। लेकिन मुझे पता चल गया था कि सब कुछ प्लान है।” जिस पर अनिल अंबानी कहते हैं कि मेरे भाई मजाक करने में ज्यादा अच्छे नहीं हैं। बता दें, अनिल ने टीना को प्रपोज करने से पहले ही शादी की पूरी प्लानिंग कर ली थी।