Whatsapp and Facebook Shayari, Messages, Shayari and SMS: दिन की शुरूआत हमेशा खुशी-खुशी करनी चाहिए। यदि आप सुबह उठते के साथ अपनों को वाट्सअप और फेसबुक मैसेज के जरिए विश करते हैं तो इससे ना सिर्फ उनका दिन अच्छा बितता है बल्कि आपका दिन भी खुशनुमा रहता है। सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे कोट्स, शायरी और मैसेजेज होते हैं जिसको पढ़कर आपको जिंदगी जीने की नई सीख मिलती है। इन मोटिवेशनल शायरी और मैसेजेज को पढ़कर दिन अच्छा बितता है। इसके अलावा आपके अंदर सकारात्मक भावनाएं भी उत्पन्न होती हैं। साथ ही आप अपनों को इन शायरी और मैसेजेज के जरिए अच्छी-अच्छी बातें भी बता सकते हैं।
1. साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
2. सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
3. कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
4. समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
5. बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
6. रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
7. मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
8. जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
9. सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
10. इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।