Mother’s Day 2025 Hindi Quotes for Social Media: मां का प्रेम संसार में सबसे अनमोल है। खुद को भूलकर वो अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। हर वक्त उसकी सलामती की दुआ करती है। खुद भूखा रहकर उसका पेट भरती है। अपने कपड़े न खरीद कर बच्चे की जिद्द को पूरा करती है। मां जितना प्रेम संसार में हमें कोई नहीं कर सकता है। अपने हर कष्ट को भूलकर वो बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। ऐसी मां को स्पेशल फील कराने के लिए यूं तो जीवन के दिन कम पड़ जाएं। लेकिन मदर्स डे के खास मौक पर हम सभी को उनके लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। मां की ममता और प्रेम को दिल से धन्यवाद देने के लिए आप मदर्स डे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्यारे भावुक संदेश शेयर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए Top 20 Mother’s Day Quotes लेकर आए हैं।

Happy Mother’s Day 2025 Wishes LIVE: मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेशों से अपनी मां को करें विश

मदर्स डे कोट्स हिंदी में (Top 20 Mother’s Day Quotes )

1- मां आप के स्पर्श में वह जादू है,
जो हमारी टूटती हिम्मत को भी बल प्रदान करता है।
हैप्पी मदर्स डे मां!

2- हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी मां जानती थी…
-मुनव्वर राना

3- आपके तप-त्याग को देखकर ही
मैंने जिम्मेदारियों को निभाना सीखा है,
मां आप मेरी प्रेरणा हो।
आपको मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4- मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
हैप्पी मदर्स डे मां!

5- मां की ममता का आंगन जिस प्राणी को मिलता हो,
उससे अधिक सौभाग्यशाली संसार में कोई दूसरा नहीं होता।
आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं!

6- भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े मां सपने में आए
-अख़्तर नज़्मी

7- दुनियाभर की खुशियां मां पर कुर्बान हैं
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान हैं।
हैप्पी मदर्स डे मां!

8- मां किसी भी मानव के जीवन
का एक अनमोल रत्न होती हैं,
जिनका प्रेम अनमोल होता है।
आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं!

9- इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
-मुनव्वर राना

10- हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां,
हमें तकलीफ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां।
हैप्पी मदर्स डे मां!

11- खुशियों की सौगात आती है,
मेरी मां के कदमों में वो भी शीश झुकाती है।
आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं!

12- चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।
-मुनव्वर राना

13- मां की ममता जीवन में आए
हर दर्द को मुस्कान में बदल देती है।
हैप्पी मदर्स डे मां!

14- मां आप मेरे दिल की हर बात को
बिना बोले समझ जाती हो।
आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो मां।
हैप्पी मदर्स डे मां!

15- आप जैसी मां की संतान होना,
मेरे लिए गर्व की बात है मां।
आपको मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

16- मां की मुस्कुराहट के आगे दुनिया
की सारी दौलत फीकी रहती है।
आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं!

17- मां आपकी डाट में जो अपनापन है,
वैसा अपनापन मुझे और कहीं से कभी नहीं मिला।
आपको मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

18- मां तू धरती की वो पहली किरण है,
जिससे जीवन में रोशनी भरती है।
तेरे आंचल की छांव तले,
हर साया खुद ही डरती है।
हैप्पी मदर्स डे मां!

19- अगर मैं कुछ अच्छा बन पाया हूं तो
वह आपकी वजह से ही है। धन्यवाद!
हैप्पी मदर्स डे मां!

20- आज मैं आशा करता हूं कि आपको भी वैसा ही समर्थन,
विश्वास और प्यार महसूस होगा जैसा आपने
मुझे मेरे जीवन के हर दिन महसूस कराया है।
हैप्पी मदर्स डे मां!