Mother’s Day 2019 Date in India: 12 मई को पूरे देश में मदर्स डे मनाया जाएगा। आमतौर पर मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। बता दें कि इस मातृ-दिवस वह अवसर होता है जब बच्चा अपनी मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करता है। हालांकि मां के लिए तो हर दिन एक दिन होता खास होता है। परंतु मदर्स दे का भारतीय परंपरा में अपना एक विशेष महत्व है। आजकल लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने माता-पिता के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। यही कारण है कि मदर्स डे बच्चे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर अपनी मां को अपना समय देते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 2019 की थीम है बैलेंस फॉर बेटर (#balanceforbetter)। इस थीम का मुख्य उद्देश्य विश्व में जेंडर बैलेंस यानी लिंग संतुलन बनाए रखना है। कई लोगों को इस बात की जानकारी होती भी नहीं कि मदर्स डे मनाया क्यों जाता है। मदर्स डे मनाने के पीछे मां को सम्मान देने के साथ-साथ कुछ कारण भी होता है। आइए मदर्स डे मनाने के सही कारण को जानते हैं। कुछ विद्वान मानते हैं कि मां शब्द मै + आ से बना है। इसका मतलब है मैं परमशक्ति और आ का मतलब आत्मा अर्थात मां , इस तरह मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है जिसके माध्यम से परमेश्वर अपने अंश द्वारा अपनी शक्ति का संचार और विस्तार करता है।

अमिताभ बच्चन ने बनाया म्यूजिक एल्बम

अमिताभ बच्चन ने अपनी मां और दुनिया भर की मांओं को समर्पित करते हुए एक खास म्यूजिक वीडियो एल्बम लॉन्च किया। अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘शुजित सरकार के क्रिएशन, अनुज गर्ग के म्यूजिक, उनके बेटे यजत की आवाज, पुनीत शर्मा के बोल और मेरी आवाज के साथ कल मदर्स डे पर मांओं को श्रद्धांजलि।’

मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाते हैं?
अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मदर्स डे मई महीने के हर दूसरे रविवार को मनाया जाएगा। इसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा।

मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?
मदर्स डे को अलग-अलग शहरों और देशों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है मदर्स डे कि शुरूआत कहां से हुई हैं? मदर्स डे सबसे पहले अमेरिका से शुरू हुई। ऐसा कहा जाता है कि अमेरिकन में एक एना जार्विस जो एक एक्टिविस्ट थीं वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और इस वजह से उन्होंने ना कभी शादी की और ना कोई बच्चा। एना ने अपनी मां की मौत होने के बाद इस दिन की शुरूआत कि ताकि हर कोई अपनी मां को प्यार जताए। फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे सेलिब्रेट करना लोगों ने शुरू कर दिया।

कैसे मनाएं मदर्स डे:
मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को बहुत सारा प्यार दें। सबसे जरूरी अपना समय दें और उन्हें खास फील करवाएं। साथ ही अपने हाथ का बना कुछ मीठा उन्हें खिलाएं ताकि आप दोनों के रिश्ते में हमेशा मिठास बनीं रहे।

मदरिंग संडे क्या है?

यूरोप और ब्रिटेन में मां के प्रति सम्मान दर्शाने की कई परंपराएं प्रचलित हैं। उसी के अंतर्गत एक खास रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता था। जिसे मदरिंग संडे कहा जाता था। मदरिंग संडे फेस्टिवल, लितुर्गिकल कैलेंडर का हिस्सा है। यह कैथोलिक कैलेंडर में लेतारे संडे, लेंट में चौथे रविवार को वर्जिन मेरी और ‘मदर चर्च’ को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता हैं।

चीन में मशहूर है मदर्स डे
चीन में मातृ दिवस बेहद लोकप्रिय है और इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फूल सबसे अधिक बिकते हैं। 1997 में चीन में यह दिन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया था। खासतौर पर उन गरीब माताओं के लिए जो ग्रामीण क्षेत्रों, जैसे पश्चिम चीन में रहती हैं।

रानी के जन्मदिवस पर मनाते हैं मातृ दिवस

थाईलैंड में मातृत्व दिवस थाइलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है। भारत में इसे कस्तुरबा गांधी के सम्मान में मनाए जाने की परंपरा है। बाद में यह तारीखें कुछ इस तरह बदली कि वि‍भिन्न देशों में प्रचलित धर्मों की देवी के जन्मदिन या पुण्य दिवस को इस रूप में इसे मनाया जाने लगा। जैसे कैथोलिक देशों में वर्जिन मैरी डे और इस्लामिक देशों में पैगंबर मुहम्मद की बेटी फातिमा के जन्मदिन की तारीखों से इस दिन को बदल लिया गया

(और Lifestyle News पढ़ें)