बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। पानी जमा होने और नमी के कारण ये आसानी से पनपने लगते हैं। दरअसल, मच्छर इस समय डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित कई तरह की बीमारियां फैलाते हैं। ऐसे में मच्छरों से बचाव बेहद जरूरी हो जाता है।

वैसे तो मच्छरों से बचाव के लिए बाज़ार में कई तरह के केमिकल युक्त मॉस्किटो रिफिल आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इनका उपयोग स्वास्थ्य के लिए कई बार खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आप मॉस्किटो रिफिल अपने घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और यह मच्छरों को भगाने के लिए एक असरदार और सुरक्षित विकल्प भी है।

नेचुरल मॉस्किटो रिफिल बनाने की सामग्री:

नीम का तेल
पानी
लैवेंडर का तेल
पुराना मॉस्किटो रिफिल कंटेनर

मॉस्किटो रिफिल कैसे बनाएं?

घर पर मॉस्किटो रिफिल तैयार करने के लिए सबसे पहले पुराने मॉस्किटो रिफिल की बोतल को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। अब उसमें 30 मिलीलीटर नीम का तेल डालें। फिर उसमें 60 मिलीलीटर पानी मिलाएं। इसके बाद उसमें 10-15 बूंद लैवेंडर ऑयल भी मिला दें। अब बोतल को बंद करके अच्छी तरह हिलाएं, जिससे सभी सामग्री आपस में अच्छे से मिल जाए। अब इस मिश्रण को मॉस्किटो मशीन में लगाकर उपयोग करें।

कटहल के साथ भूल कर भी न खाएं ये 3 चीजें, फायदे की जगह हो सकता है भारी नुकसान

बच्चों के लिए भी है सुरक्षित

ध्यान देने योग्य बात यह है कि नीम और नीलगिरी से बना यह नेचुरल मॉस्किटो रिफिल पूरी तरह केमिकल-रहित होता है, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित रहता है। इसमें मौजूद नीम और लैवेंडर की तेज गंध मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। यह मॉस्किटो रिफिल छोटे बच्चों, बुजु्र्गों और एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए भी सुरक्षित होता है।

हरियाली तीज के लिए परफेक्ट हैं ये सावन स्पेशल ट्रेंडिंग नेल आर्ट, अपने हाथों की खूबसूरती के लिए जरूर करें ट्राई