How To Get Rid Of Mosquitoes: गर्मी हो, सर्दी हो यार फिर बारिश ही क्यूं न हो किसी भी मौसम में मच्छरों का आतंक कम नहीं होता है। गांव से लेकर शहर तक, मच्छर हर जगह लोगों को तंग करते हैं। मच्छर के काटने से कई बीमारियां भी होती हैं, जिससे काफी लोगों की मौत भी हो जाती है। शाम के समय कमरे की खिड़की हल्की भी खुलती है तो घरों में मच्छरों का अंबार लग जाता है। फिर क्या ये आपके लिए सिरदर्द बन जाते हैं।
घर पर मच्छरों को भगाने के लिए क्या करें?
घर में मच्छरों को भगाने के लिए लोग कई तरह का उपाय करते रहते हैं। कुछ लोग कोइल जलाते हैं तो वहीं, कई लोग लिक्विड या फिर स्प्रे का उपयोग करते हैं, लेकिन इनका असर खत्म होते ही मच्छर फिर से अपना आतंक फैलाने रहते हैं। अगर आपके घर में भी मच्छर रोज आ जाते हैं तो आप कुछ उपाय से उन्हें भगा सकते हैं।
सामग्री
10-15 नीम की पत्ती
कपूर
नारियल तेल
घर पर ही करें तैयार
मच्छरों को भगाने के लिए आप घर पर ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नीम की पत्ती से भी आसान तरीके से मच्छरों को भगा सकते हैं। सबसे पहले आपको नीम का पत्ता लेना होगा। आप इसको अच्छी तरह से धोकर पेस्ट बना लें। इसमें कपूर भी डाल सकते हैं। अब आप इसको पानी की मदद से हल्का पतला कर लें। पतला करने के बाद एक कपड़े की मदद से इसको छान लें। इसमें नारियल का तेल मिलकर अच्छे से एक मिश्रण तैयार कर लें।
आप इस मिश्रण को खाली पड़े बोतल स्प्रे में भर कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको आप मच्छर भगाने वाली मशीन की खाली पड़ी बोतल में भर सकते हैं। नीम, कपूर और नारियल तेल से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।