How to apply rose water on face: गुलाबजल स्किन और बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। यही कारण है कि अधिकतर कॉस्मेटिक्स कंपनियां अपने स्किन प्रोडक्टस के प्रचार में गुलाब जल का उपयोग जरूर करती हैं। वहीं, लोग भी अलग-अलग तरह के फैस पैक्स में गुलाब जल का उपयोग करते हैं। अधिकतर लोग मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में गुलाब जल मिक्स करके उपयोग करते हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अगर आप सुबह सबसे पहले अपने चेहरे पर लगाएं तो इसका असल पूरे दिन आपको अपनी स्किन पर देखने को मिल सकता है। कैसे, तो जानते हैं स्किन के लिए गुलाब जल के इस्तेमाल का तरीका और फायदे।

सुबह गुलाब जल से करें स्किन टोनिंग-Rose water as toner

सभी को अपने चेहरे की टोनिंग करना चाहिए। चेहरे की टोनिंग करना बहुत जरूरी होता है। अधिकतर लोग अपने चेहरे की टोनिंग करने के लिए अलग-अलग प्रकार के टोनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर आपके पास गुलाबजल है तो आप गुलाबजल का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं।

टोनर बनाने का तरीका

-गुलाब के फुल से टोनर तैयार करें
-गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में डालें
-चेहरे धोने के बाद आप इस टोनर से चेहरे पर स्प्रे करें
-टोनिंग करने से त्वचा पर चमक आती है

सुबह गुलाब जल से करें स्किन को मॉइश्चराइज-Rose water as moisturizer

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आप सही माइश्चराइजर का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्थिति में आप गुलाब जल से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज कर सकती हैं। इससे स्किन में नमी बनी रहती है। आप अपने मॉइश्चराइजर में गुलाबजल की दो-चार बूंद मिलाकर भी लगा सकते हैं। तो सुबह उठने के बाद चेहरा वॉश करें और फिर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।

सुबह सबसे पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे

सुबह स्किन पर गुलाब जल लगाने से त्वचा एक्ने फ्री हो सकती है। ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो त्वचा के दानों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये स्किन को अंदर से नरिश करता है और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है जिससे झुर्रियों में कमी आती है और स्किन अंदर से चमकती है।