मौसम बदलने के साथ ही त्वचा संबंधी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। सर्दियों के मौसम में शुष्क वातावरण और ठंडी हवा के कारण त्वचा रूखी होकर फटने लगती है। कई बार तो लोगों को पिंपल्स, मुंहासे, ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों की समस्या भी हो जाती है। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि घरेलू उपायों की मदद से भी त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

पिंपल्स आदि की समस्या से निजात पाने के लिए आप मूंग की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मूंग की दाल का इस्तेमाल यूं तो सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसी के साथ ही यह मुंहासों की समस्या से निजात दिला सकती है। मूंग की दाल ना सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करती है बल्कि त्वचा को ग्लोइंग भी बनाती है। आप अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर में मूंग की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे की करें क्लींजिंग: स्किन को क्लीन करने में मूंग की दाल बेहद ही कारगर है। इसके लिए मूंग की दाल को पीसकर, उसमें एलोवेरा जेल और दही मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी-तरह से अप्लाई करें। यह नुस्खा त्वचा से डेड स्किन सेल्स को दूर कर, उस पर मौजूद धूल और गंदगी को दूर करता है। यह नुस्खा स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

मुंहासों के लिए: मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मूंग की दाल के पेस्ट में गुलाब जल और अमरूद के पत्तों का पेस्ट मिला लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा में मौजूद गंदगी दूर हो जाती है, जिससे मुंहासों और फुंसियों की समस्या दूर हो जाती है।

टैनिंग के लिए: सूरज की हानिकारक किरणों के कारण स्किन पर टैनिंग हो जाती है। टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए ग्रीन टी में मूंग की दाल का पेस्ट मिला लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर अप्लाई करें। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं।