मानसून का इंतजार हर कोई करता है। ये मौसम ना केवल चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम करता है, बल्कि बारिश का नजारा भी हर किसी का मन मोह लेता है। हालांकि, अगर आप हर बार एक ही तरीके से अपने घर पर मानसून एन्जॉय करते-करते बोर हो गए हैं और इस बार कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां की खूबसूरती खासकर मानसून में देखने लायक होती है। ये जगह बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नजर नहीं आती हैं। ऐसे में इस बार आप भी अपने पार्टनर, परिवार या अकेले ही धरती पर मौजूद इन स्वर्ग के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इन बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में-

कोडाईकनाल, तमिल नाडु

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तमिल नाडु के कोडाईकनाल का। वैसे तो ये जगह हर मौसम में बेहद खूबसूरत लगती है, हालांकि खासकर बारिश के मौसम में कोडाईकनाल की खूबसूरती मन मोह लेती है। इस हिल स्टेशन पर आपको हरे-भरे जंगल, झिलमिलाती झीलें, एक शांत और स्वप्निल माहौल मिलेगा। खासकर यहां की कोडईकनाल झील का खूबसूरत नजारा देख आप पल भर में अपनी सारी स्ट्रेस को भूल जाएंगे।

शिलांग, मेघालय

शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। मानसून के मौसम में ये जगह इतनी खूबसूरत हो जाती है कि एक बार जाने पर यहां का नजारा जिंदगी भर के लिए लोगों की आंखों में बस जाता है। यहां पहुंचकर आप धुंध भरी पहाड़ियों से घिरी उमियाम झील और एलिफेंट फॉल्स जैसी जगहें घूम सकते हैं।

चेरापूंजी, मेघालय

चेरापूंजी में आपको मानसून के दौरान एक से बढ़कर एक जादुई नजारे देखने को मिल सकते हैं। यहां के नोहकलिकाई फॉल्स से लेकर सेवन सिस्टर्स फॉल्स सहित कई झरने, आपको धरती पर ही स्वर्ग का एहसास दिलाएंगे। ऐसे में मानसून के समय आप इस मन मोह लेने वाली जगह पर अपनी फैमली या पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

मुन्नार, केरल

बात मानसून की हो और इस दौकार केरल का जिक्र न किया जाए, ऐसा शायद ही संभव हो। खासकर यहां बारिश के बाद मुन्नार की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। पश्चिमी घाट की गोद में बसा ये हिल स्टेशन मानसून के दौरान हरे-भरे विस्तार में बदल जाता है। यहां पहुंचकर भी आपको एकदम फिल्मी वाइब्स आने वाली हैं।

कुर्ग, कर्नाटक

इन सब से अलग कर्नाटक में मानसून के दौरान घूमने के लिए कूर्ग एक और बेहतरीन जगह है। ये जगह अपने शांत और बेहद खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है और खासकर मानसून के मौसम में यहां की पहाड़ियां, जंगल और कॉफी के बागान स्वर्ग से नजारे में बदल जाते हैं। ऐसे में आप इस बेहद खूबसूरत जगह पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।