Hair care tips for monsoon: बारिश अपने साथ ठंडक और सुकून लेकर आती है। वहीं, इस मौसम में बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल, बारिश में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे बाल चिपचिपे, फ्रिजी और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में बालों की एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर आप भी इस मौसम में सिल्की हेयर चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आपके बाल बारिश में भी खूबसूरत और चमकदार बने रहेंगे।
बालों में लगाएं माइल्ड शैम्पू
बारिश के मौसम में गंदगी और नमी के कारण बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में आप इसकी सफाई हल्के और माइल्ड शैम्पू से ही करें। आप सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे स्कैल्प क्लीन रहेगा और बालों में चिपचिपाहट नहीं होगी।
शैम्पू के बाद लगाएं कंडीशनर
बालों में शैम्पू लगाने के बाद हेयर कंडीशनर लगाना काफी अहम होता है। इसको लगाने से फ्रिजी हेयर से बचा जा सकता है। यह बालों को मॉइस्चर देता है और उन्हें सॉफ्ट व स्मूद बनाता है।
बारिश के पानी से बचाएं बाल
बारिश के मौसम में बालों को बचाना काफी जरूरी होता है। दरअसल, बारिश का पानी प्रदूषित और एसिडिक होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भीग जाएं तो घर आकर तुरंत बाल धो लें। गीले बालों को जोर से ना मसलें, बल्कि सॉफ्ट टॉवल से धीरे-धीरे सुखाएं।
बारिश के मौसम में खुद को रखें हेल्दी और फिट, हर रोज जरूर करें ये 3 तरह के योगासन
तेल से करें स्कैल्प की मसाज
बालों को बेहतर रखने के लिए आप नारियल या बादाम के तेल से स्कैल्प की मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। आप रात के समय हेयर मसाज भी कर सकते हैं।
इस तरह बाल हो सकते हैं डैमेज
बारिश के मौसम में बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बालों पर स्ट्रेटनर, कर्लर या ड्रायर का अधिक उपयोग इसको और भी नुकसान कर सकता है। इससे बाल अधिक डैमेज भी हो सकते हैं। बारिश के मौसम में बालों को नेचुरली सूखना चाहिए। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः बड़े काम के हैं बचे हुए साबुन के टुकड़े, इन 3 तरीकों से करें उपयोग; फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत
